हम सभी जानते हैं की हमारी आँखे हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है |इन आँखों से ही हम इस रंगीन दुनिया को देख पाते हैं। जब हम किसी मोबाइल शॉप पर जाते हैं तो मोबाइल के केमरे का पिक्सेल जरुर देखते हैं, और ज्यादा से ज्यादा केमरा पिक्सेल वाला Mobile खरीदने कि कोशिश करतें हैं।
दोस्तों आपको बता दें की मानव की आँख भी एक केमरे की भांति ही काम करती हैं, लेकिन क्या आप जानते है की इन्सान की आँख कितने मेगा Pixel की होती है ? दोस्तों अगर हम मान लें की मानव नेत्र केमरे की सामान कम करता है तो सब के मन में एक सवाल जरुर उठता है ! की हम केमरे की क्षमता को तो मेगापिक्सेल में बता सकतें हैं लेकिन मनुष्य की आँखे कितने मेगापिक्सेल के समान है ? जब भी हम केमरा या मोबाइल यूज़ करते है तो उसका निश्चित नम्बर का पिक्सेल होता है जो की पिक्चर की कवालीटी को दर्शाता है, आप को बता दूँ की एक शोध में पाया गया है की एक साधारण व्यक्ति की आँखों में 24,000 x 24,000 हजार pixel होते हैं | जो की 576 Mega Pixel के बराबर है।
इन्सान अपनी आँखों से कितने KM तक देख सकता है ?
जहा तक हम जानते है उस तरीके से तो हमारा अनुमान ये लगता गई की इन्सान अधिक से अधिक 2 या 3 किलोमीटर तक देख सकता है | ये अनुमान बिलकुल ही गलत है | असल में एक अध्ययन के मुताबिक इन्सान अपनी आँखों से 20KM यानि की 12 मील तक देख सकता है | दरअसल हवा में मोजूद नमी,धुल के कण और अन्य प्रदूषक हमारी आँखों को अधिक दुरी तक देखने से रोकते हैं।
इन्सान माउंट एवरेस्ट से कितना देख सकता है ?
अध्ययन के मुताबिक ये पता चला है की इन्सान की आँखे अगर माउंट एवरेस्ट से अगर दूर तक देखे तो असल में 339 किलोमीटर देख सकते है | और अगर हम मील की बात करे तो इन्सान की आँखें माउंट एवरेस्ट से 221 मील की दुरी तक देख सकती है।
Leave a Reply