battlegrounds mobile india

Battlegrounds Mobile India Tips And Tricks – Noob To Pro

दोस्तों जैसा की हम सभी लोग जानते है की हमारे इंडिया में PUBG Ban होने के बाद अब ये न्य अवतार लेके Battlegrounds Mobile India के नाम से आ चूका है तो अब आप सभी को पता है हम इस गेम को जी जान से खेलने वाले है तो इसी लिए में आप लोगो के साथ इस गेम से जुड़े कुछ Tips & Tricks शेयर करने वाला हूँ जिन से आप एक अच्छे खिलाडी बन सकोगे और फिर आपको खलने का भी मज़ा आएगा तो चलिए देर किस बात की शुरू करते है कुछ अच्छे और फायदेमंद टिप्स की और जी से आप नूब से प्रो बन जाओगे और दोस्तों गेम में रैंक पुश करने वालों के लिए तो ये एक बहुत ही उपयोगी साबित होंगे Tips And Tricks.

तो दोस्तों शुरू करते है बिना किसी बकवास के – सबसे पहला पॉइंट –

अच्छे इअरफ़ोन्स का उपयोग करें

best earephone for gaming

दोस्तों हम सभी को पता है की Battlegrounds Mobile India यानि PUBG में साउंड का सबसे बड़ा रोल है जी हां दोस्तों आवाज के जरिये ही ये गेम में हम दुश्मन के आसपास होने का, गोली चलने का या फिर घर में हो छत पर है या ग्राउंड फ्लोर पर ये सब अगर हम पता लगा सकते है तो सिर्फ और सिर्फ आवाज के जरिये जिन के लिए हम को Best Earephones की जरूरत पड़ती है तो दोस्तों आप को हमेशा याद या फिर ध्यान में रखना है की गेमिंग के लिए हमेशा ही One Of The Best वायर वाले ही Headphones या Earephones काम में लेने है, ब्लूटूथ वाले कभी काम में मत लेना क्यूंकि ये एक वायरलेस कनेक्शन से ताल्लुक रखते है जिन के करण आपको साउंड में डिले होना यानि आवाज 1 या कुछ मिली सेकंड देर से आएगी तो इस से बचने के लिए वायर वाले ही काम में लेना

Teammates को हमेशा साथ रखे या उनके साथ रहें –

दोस्तों BGMI में आपको ऐसे बहुत से खिलाडी मिल जायेंगे जो ये सोचते है की में अकेला ही खेलूँगा ये टीम वाले जहाँ भी जाये मुझे मतलब नही में मेरा अलग ही जगह जम्प करूंगा और कुछ ही देर बाद वो साथियों को रो रो कर कहने लगता है की मुझे बचा लो,
भाई आजा कवर में हूँ :
भाई आजा बन्दा बहुत लो है :
भाई आजा वो मर गया दुसरे ने उसे मार दिया :
भाई जल्दी आजा 1 HP बचा है :

और फिर जाने अनजाने में सब मरे जाते है तो ऐसा प्लेयर बनने से बचे येह एक टीम गेम है तो आप को चाहिए की टीम बनाकर ही खेला जाये सब का एक साथ होना जरूरी होता है ताकि गेम खलने में मज़ा आये और चिकन डिनर मिल सके, क्यूंकि टीम साथ होने पर फायदा ही फायदा है हर कोई प्लान बना के खेले तो बहुत सही रहेगा.

लास्ट जोन तक गाड़ी का उपयोग करें –

अब दोस्तों इस बात से आपको थोड़ा शोक लगेगा लेकिन आप लोगो को बता दूँ की गेम में हर टाइम गाडी का इस्तेमाल करना ही चाहिए में तो कहता हु शुरू में ही जम्प करो लूट करो अच्छी और गाड़ी की तलाश कर लो क्यूंकि गाडी का साथ होना कभी भी कही भी जोन बन जाये तो जाना पड़ता है और कहीं भी एयर ड्रॉप्स आ जाये तो जाना पड़ता है और अब आपको बता देता हूँ की लास्ट जोन में गाडी का क्या काम – तो दोस्तों लास्ट कभी कभी ऐसी जगह बन जाता है जहाँ कोई भी मकान या फिर कवर लेने की जगह नही हो तो आपको गाड़ी साथ में रखनी है ताकि उस का कवर बनाया जा सके.

Best Guns को जाने औरउनका उपयोग करें

दोस्तों शायद आपको पता हो की Battlegrounds Mobile India में अच्छी अच्छी बन्दूकों का साथ होना भी जरूरी है तो आप सभी को बता दूँ की हमेशा AR Guns का ही ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें क्यूंकि इन सब का डेमेज बहुत ज्यादा होता है SMG guns के मुकाबले में, और अगर आप लोग Sniper Gun का इस्तेमाल करते हो तो Air Drop को लुटे और AWM जरूर उठा ले क्यूंकि उसका पॉवर इतना है की लेवल 3 का हेलमेट भी एक शॉट में टूट जाता है और वो न मिले तो M24 तो जरूर काम में ले ये बाकि Guns से थोड़ी ज्यादा पॉवर वाली Gun है.

अब में निचे कुछ अच्छे अच्छे Guns का नाम बता देता हूँ जिन को आप को ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाना है –
Best Gun in PUBG Mobile: M416 Assault Rifle
Best Sniper in PUBG Mobile: AWM Sniper Rifle
Best SMG in PUBG Mobile: UZI
Submachine Gun
DP-28 Light Machine Gun
AKM Assault Rifle.

एनिमी की क्रेट लूटने में जल्दी न करें

दोस्तों ये एक बहुत ही ध्यान में रखने वाली बात है की बहुत बार क्या ज्यादा से ज्यादा बार ऐसा होता है की हम एक बंदे को नोक करते है फिनिश करते है और उसे वही हाथो हाथ लूटने लग जाते है जिस के वजह से हम मरे जाते है क्यूंकि उसका टीम मेट आ जाता है और हमे मर जाता है, तो दोस्तों इस बात का खास ख्याल रखें की पहले पुरे स्क्वाड को मारे फिर स्मोक करे फिर लूट करें ताकि आप सेफ रहें.

ऐसी जगह उतरे जहाँ कम भीड़ हो –

जी हाँ दोस्तों ये बात का जरूर ध्यान रखे इ अगर हमको अच्छे से खेलना नही आ रहा या हमारा मोबाइल थोड़ा अटकता है, क्यूंकि Battlegrounds Mobile India में जम्प करते टाइम सबसे ज्यादा लोड लेता है गेम तो उस टाइम हमारा नेट भी स्लो हो जाता है MS हाई आ जाते है और लेग करता है मोबाइल तो ऐसी जगह पे उतरे जहाँ बंदे कम आये फिर अच्छे से लूट कर के तब जाये बन्दों को मारने.

Map पर हमेशा ध्यान रहना चाहिए

दोस्तों इस Battlegrounds Mobile India में मेप को भी बार बार हर सेकेंड में देखता रहना चाहिए क्यूंकि मेप से हमको जोन का पता चलेगा रेड ज़ोन का पता चलेगा और वहां टाइम भी आता है की कब जोन आने वाला है ये सब बाते हमको मेप से ही पता चलेगी तो मेप को भी बार बार देखना ही चाहिए.

लास्ट जोन तक जिंदा रहने की कोशिश करें –

दोस्तों इस गेम में सबसे बड़ी समस्या ये भी है की यहाँ मौत जल्दी हो जाती है तो ऐसे में आप को ध्यान रखना है की लास्ट जोन तक जिंदा रहे ज्यादा बड़ी बड़ी फाइट न करें अगर जोन के बिच में फाइट चल रही हो तो वहां न जाई क्यूंकि फिर आप बिच में रह जाओगे और चारो तरफ से घेरे भी जा सकते हो तो खास क्र इसका ध्यान रखे की जोन के साथ साथ चला जाये ताकि विनर बनने के ज्यादा से ज्यादा आसार हो जाये.

Final Words

तो दोस्तों कैसी लगी आप सभी को ये कुछ Battlegrounds Mobile India की टिप्स और ट्रिक्स इन सब का आप सभी को ध्यान होना ही चाहिए क्यूंकि ये सब गेम का बहुत ही अहम् हिस्सा है जिन को बिना सीखे आप गेम सही तरीके से नही पाओगे और न ही जीत पाओगे तो उम्मीद है अप को ये सब पसंद आया होगा कमेंट में जरूर बताये धन्यवाद.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *