Lunar Eclipse

Lunar Eclipse : झूठ देखना बंद करो, यहाँ जाने आखिर कैसे होता है चंद्र ग्रहण

Full Information About Lunar Eclipse : यहाँ पे आज में आपलोगों को बताने वाला हूँ की आखिर ये चंद्र ग्रहण क्या होता हैं, कैसे होता है, और आखिरकार कैसे होता है ये सारा काम आपको आज समझता हूँ इस आर्टिकल में तो चलिये समझते है स्टेप से की किस तरह होता ये है Lunar Eclipse.

चलिये अभी हम चंद्रग्रहण के बारे में जानते है, चंद्र ग्रहण यानि चंद्रमा पर ग्रहण लगने वाला हैं, दोस्तों आपको बता दें की चंद्र ग्रहण जब भी होता है तब हमेशा पुर्णिमा होती है यानि जब चाँद हम सबको धरती से पूरा दिखाई दे उसे पुर्णिमा काहा जाता है। Purnima, Full Moon.

चंद्र ग्रहण तब ही होता है जब सूरज चंद और धरती अपने अक्ष पर एक ही लाइन में आते हैं जैसे की नीचे फोटो में आपको दिखया गया हैं, जब ये तीनों एक ही लाइन में होते है तब चंद्र ग्रहण होता है।

Lunar Eclipse

यानि की पहले सूरज फिर धरती और फिर लास्ट में चांदमा , जब सूर्य का प्रकाश धरती पर गिरता है और फिर धरती की छाया चाँद पर गिरती है, यानि चाँद ग्रहण के दौरान जब चाँद पर काला काला दिखाई देता है वो दरअसल हमारी धरती की छाया होती है। Lunar Eclipse Amazing Facts in Hindi.

लेकिन जब पूरा चंद्रग्रहण होता है तो चाँद कुछ समय के लिए लाल भी दिखाई देता है ये इस लिए होता है की सूर्य का जो प्रकाश है पृथ्वी के वायु मण्डल से होकर जाता है जब पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर सूर्य का प्रकाश निकलता है तो वो 7 रंगो का निकलता है और सबसे ज्यादा लाल वाला रंग चाँद पर गिरता है इस लिए ये लाल दिखाई देता है।

दोस्तों आपको बहुत बार या कभी कभी सोचा होगा की अमावस और पुर्णिमा तो हर महीने आते है लेकिन ये चंद्रग्रहण हर महीने क्यूँ नहीं आते है ? Lunar Eclipse Amazing Facts in Hindi.

इसका कारण ये है की पृथ्वी के अक्ष पर चंद्रमा का झुका होना जी हा चाँद पृध्वी के बिलकुल सीखे अक्ष पर नही ये थोड़ा झुका हुआ होता है जो हर महीने नई आता है अक्ष के बिलकुल सटीक सामने।

Lunar Eclipse Amazing Facts in Hindi

चंद्र ग्रहण पूरी धरती पे जहा पर अंधेरा होता है वहाँ पर एक ही समय होता है, और सूर्य ग्रहण थोड़े थोड़े समय बाद थोड़े थोड़े देखों में होता है।

आपको बटन दे की ये चाँद ग्रहण और सूर्य ग्रहण साल में 2 बार होते है लेकिन कभी कभी 3 या 4 बार भी हो जाते हैं।

एक स्टडि के अनुसार हर 100 साल में 400 से लेकर 450 तक सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण हो जाते हैं।

जैसा की हम सभी को पता है ग्रहण से जुड़े बहुत से विश्वास और अंध विशवास है तो आपका उन सब के बारें में क्या खयाल है कमेंट में हमको जरूर बताएं धन्यवाद।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *