Mother’s Day : दोस्तों जैसा की हम सभी को पता है की हर साल May Month में Mothers Day आता है जिसमे हम लोगों को मोका मिलता है अपनी माँ से प्यार जताने का वैसे तो हम सब ही अपने माता पिता से प्यार करते ही है लेकिन जब Mothers Day आता है तो बहुत खुशी मिलती है क्यूंकी खास दिन में खास काम बहुत ही अच्छा लगता है।
Mothers Day पर क्या करें ?
Mother’s Day Quotes Wishes In Hindi : दोस्तों हमारी ज़िंदगी का ये एक ऐसा दिन है जो हर साल आता है और हमको अपनी माँ से प्यार करने का और माँ की अहमियत बताता है वैसे तो हम सब माँ की अहमियत जानते है ही लेकिन कुछ खास दिन भी होता है जो हमे उस चीज ल खास अहसास भी दिलाता है, जैसे की ये Mothers Day हमे माँ की अहमियत बताता है।
इस दिन आपको कुछ खास नहीं बस अपनी माँ के लिए कुछ ऐसा करना है जिस से आपकी माँ को आपके फख्र हो और ऐसा न हो तो कम से कम ऐसा जरूर करें की आपकी माँ Mothers Day के दिन आपसे बहुत ज्यादा खुस हो –
- आप घर के काम में हाथ लगाए
- माँ से प्यार का इजहार करें
- माँ को कुछ गिफ्ट लाके दें
- माँ के साथ ज्यादा वक़्त बिताए
- माँ को कहीं बाहर खाना खाने ले जाये
- या फिर घर में अच्छा खाना लाएँ हो और को खिलाएँ
- माँ के पैरों को चूमे
ये जो ऊपर काम बताएं है इन में से एक या 2 काम तो इस दिन जरूर करें ताकि आपकी माँ को खुसी मिले, तो चलिये में आपको बता देता हूँ कुछ ऐसे Mothers Day Quotes And Wishes जो बहुत ही जानदार और प्यार दिखने वाले हैं।
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी !
Happy Mother’s Day
I Love You Maa
मां तेरा होना ही
सबसे बड़ी ख़ुशी है
और जो तू न हो तो
सारी खुशियां अधूरी हैं
I Love You Maa
मदर्स डे कब है?
मदर्स डे हार साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है तो इस हिसाब से आप जान लो की मई महीने का दूसरा रविवार कब है उसी दिन मदर्स डे है।
मदर्स डे कब मनाया जाता है और क्यों मनाया जाता है?
मदर्स डे को शुरुआत करने का श्रेय जाता है अमेरिका की ऐना एम जारविस को, ऐना की मां अन्ना एक स्कूल टीचर थी. एक दिन स्कूल में बच्चों को पढ़ाते वक्त उन्होंने बताया कि एक दिन ऐसा आएगा जब मां के लिए एक दिन समर्पित किया जाएगा. ऐना की मां के निधन के बाद, ऐना और उसके दोस्तों ने एक अभियान शुरु किया, जिसमें मदर्स डे के दिन राष्ट्रीय छुट्टी हो ऐसा कहा गया. ऐना इसीलिए ऐसा करना चाहती थी ताकि बच्चे जब तक उनकी मां जिंदा हैं तब तक उनका सम्मान करें और उनके योगदान की सराहना करें. सबसे पहला मदर्स-डे 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गया, तबसे आज तक मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है.
तो क्या सोचा आप लोगो ने इस बार Mothers Day पर क्या करोगे कमेंट में अपनी माँ के बारे में प्यार भरी एक लिने जरूर लिखे।
Leave a Reply