फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, आइए जानते है छोटी सी जानकारी
फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है
आपमें Creativity होना चाहिए. चाहे आप कम पढ़े-लिखे हो या पढने में कमजोर हो
Film Director आप बन सकते हैं Course कर के
आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10+2) की पढाई पूरी करें उसके बाद किसी Film Institute से फिल्म डायरेक्शन कोर्स करना होगा
फिर आपको TV या Film Production Company में Director Assistant का काम करे फिर अनुभव होने पे खुद ही डायरेक्टर बन जायेंगें
देखिये शुरुवाती दौर में सब को ही पहले Director Assistant का काम करना होता है
फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है ?
फिल्म डायरेक्टर की सैलरी निश्चित नहीं होती है. प्रोजेक्ट के आधार पर वेतन मिलता है
ये बस कुछ छोटी जानकारी है आप एक बार वैबसाइट पे जरूर आए
Learn more