apple vision pro kya hai, apple vision pro in hindi, apple vision pro features

Apple Vision Pro क्या है ? Apple का ऐसा Product जो सब कुछ हिला के रख देगा

Apple Vision Pro : देखिये अभी हल ही में Apple Event WWDC23 हुआ है जिसमे एपल ने अपने नए और खास Products को हम सभी के सामने लाया है उनमे से एक ये भी Apple Vision Pro एपल का ही Product है जो Apple की तरफ से पहली बार मार्केट में आया है। अब आइए जानते है आखिर Apple New Product Apple Vision Pro आखिर है क्या ? चलिये देखते है।

Apple Vision Pro Features

देखिये ये Apple Vision Pro एक खास तरह का Apple की तरफ से बनाया हुआ एक New Ar Headset है जो की एपल ने पहली बार लॉंच किया है जिस में बहुत सारे Features मौजूद है जो की VR या फिर 3D डिजिटल दुनियाँ के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।

What’s Apple Vision Pro ?
Apple Vision Pro Is The Most Advanced Personal Electronics Device Ever

अगर मोटा मोटा माना जाए तो जैसे आप सभी ने VR Box देखे है बस उनही की तरह दिखने वाला ये Apple का एक बहुत ही Advanced Device है जो की एक बहुत ही तगड़ा Device है जो की 3D डिजिटल दुनियाँ से जोड़ के रख देगा।

विज़न प्रो को एक्सटीरियर कैमरा के साथ-साथ पेश किया गया है, ये आपको डिजिटल कंटेंट और रियलिटी का एक साथ जबरदस्त कॉम्बिनेशन देता है. इसे यूज करने वाला यूजर इस डिवाइस को हाथ से, आंखों से और आवाज के द्वारा कंट्रोल कर सकता है. इसके जरिये आप अपनी यादों को एक नए अंदाज में ताजा कर सकते हैं।

What Is Apple Vision Pro ?

Apple Vision Pro is Apple’s new AR headset, Apple has announced an augmented reality headset called Apple Vision Pro that “seamlessly” blends the real and digital world. “It’s the first Apple product you look through.