Shark Tank वाले Ashneer grover पर BharatPe ने किया धोकाधड़ी का केस, 10 साल की हो सकती है सजा!

Ashneer Grover : अशनीर ग्रोवर एक बार फिर से विवादों में आ गए है आपको बता दे की अशनीर और उनकी पत्नी पर धोखा धड़ी …

Shark Tank वाले Ashneer grover पर BharatPe ने किया धोकाधड़ी का केस, 10 साल की हो सकती है सजा!

ashneer grover hindi

Ashneer Grover : अशनीर ग्रोवर एक बार फिर से विवादों में आ गए है आपको बता दे की अशनीर और उनकी पत्नी पर धोखा धड़ी का केस दर्ज हुआ है आइए जानते है सारी सच्चाई क्यूँ दर्ज हुआ किसने दर्ज किया है ये धोखाधड़ी का केस अशनीर और उनकी पत्नी पर।

81 करोड़ का मामला हुआ है दर्ज

आरोप ये लगाया गया है की अशनीर और उसकी पत्नी ने मिल कर नकली Invoice बना कर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपए की ठगी कर अपने रिशतेदारों के Bank Accounts में वो रुपए ट्रान्सफर करवा दिये है, इस मामले में कुल पाँच लोगों का नाम आया है जिनमे दो तो ये पति पत्नी है ही और ज्यादा नाम अशनीर की पत्नी का आ रहा है।

Ashneer Grover And Madhuri Jain Grover BharatPe

क्या क्या आरोप लगे है ?

  • 86 फर्जी बिलों के जरिए 7.6 करोड़ रुपए एक फर्जी कंपनी में भिजवाए गए
  • इनपुट टैक्स क्रेडिट और जीएसटी अधिकारियों को 1.66 करोड़ रुपये जुर्माने का भुगतान
  • फर्जी लेनदेन और 71.76 करोड़ रुपये का गबन
  • आरोपियों से जुड़ी ट्रैवल एजेंसियों को अवैध भुगतान
  • माधुरी जैन ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की

किन धाराओं में दर हुआ मुकदमा

  • 406- एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को विश्वास में लेकर संपत्ति हासिल करना
    फिर उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करना
  • 408- कंपनी के क्लर्क या सर्वेंट द्वारा विश्वासघात
  • 409- कंपनी के कर्मचारी द्वारा विश्वासघात.
  • 420- धोखाधड़ी
  • 467- जालसाजी
  • 468- धोखाधड़ी के लिए जालसाजी.
  • 471- किसी फर्जी दस्तावेज को सही बताकर इस्तेमाल करना
  • 120B- आपराधिक साजिश

10 साल तक की हो सकती है सजा!

अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्यों पर जिन गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है, अगर वो साबित हो जाता है, तो उनको 10 साल तक की जेल भी हो सकती है।

BharatPe पर अशनीर ग्रोवर का पलटवार, बोले…

Ashneer Grover ने अपने और परिवार के सदस्यों पर की दर्ज की गई FIR के बाद एक इंटरव्यू में BharatPe और कंपनी के चेयरमैन Rajnish Kumar पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारतपे अब एक 3 अरब डॉलर का राइट-ऑफ मात्र है और इसकी वैल्यू को खत्म कर दिया गया है।

अब आगे जो भी मामला आएगा आपको इसका पूरा पूरा और सही सटीक जवाब दिया जाएगा तब तक आप हमे न भूलिएगा।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top