Top 5 BGMI Tips And Tricks For Noobs : देखिये BGMI india Comeback हो चुका है और बच्चे और बच्चियाँ लग गयी है है Game को लेकर दौड़ में कोई Rank Push कर रहा है तो कोई खेल का मजा ले रहा है अपने दोस्तों के साथ तो कोई Solo Gameplay भी कर रहा है सबसे अलग अलग काम है। अब ऐसे में सब बातों में एक बात कोमोन है जो की है Game को जीतना और ज्यादा देर तक गेम मे ज़िंदा रहना। BGMI Tips And Tricks In Hindi.
ये चीज हर कोई चाहता है चह वो अकेला खेल रहा हो या फिर वो Team के साथ मज़े मरने के लिए खेल रहा हो और जो Rank Push कर रहा है उसका तो कहना ही क्या वो तो छटा ही है ज्यादा देर तक Game में टीके रहना तो आईए आज में आपको बता देता हूँ कुछ BGMI Tips & Tricks जिन को जानकार आप अपना GamePlay सुधार सकोगे और ज्यादा देर तक Survive कर सकोगे।
BGMI Best Tips And Tricks
BGMI Tips And Tricks In Hindi –
देखिये ये जो हम आप सब को Battlegrounds Mobile India की Tips and Tricks बता रहे है ये कोई वो नहीं है की आपको ये सब पढ़ते ही आप एक Pro Gamer बन जाओगे या फिर 1 या 2 दिन में ही अच्छे खिलाड़ी बन जाऊगे जी नहीं आपको ज्यादा से ज्यादा game Practice करना होगा तब जाके आपका हाथ और माइंड गेम को पकड़ेगा तो चलिये अब करते है बाते।
Use Best Earephones –
सबसे पहले जो आपको Tips बताई जा रही है वो ये है की आपको एक अच्छे खासे Earephone लगा के गेम खेलना है और Wired Earephone हो तो बहुत ज्यादा Best है, क्यूंकी एयरेफोने से फाइदा ते होगा की आपको आने वाले खतरे का यानि गाड़ी की आवाज और दुश्मन के Footprint जल्दी और सही पता चलेगा की Left से कोई आ रहा है या Right से।
Stay With TeamMates –
दूसरी बात आपको ये ध्यान रखनी है Team Mates के हमेशा साथ रहे या फिर उनको साथ रखे। देखिये आपको हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए की आप TeamMate के साथ हो और हमेशा टीम बनके चलोगे तो ज्यादा फाइदा होगा क्यूंकी क्या पता कब आप पे या आप के Team Mate पे हमला हो जाए और ज्यादा अगर साथ रहोगे तो जीतने के चान्स ज्यादा रहेंगे।
Survive Till Last Zone –
अब तीसरा टिप की अगर बात करें तो ये है की आपको Last Zone तक गाड़ी क्या इस्तेमाल करना है क्यूंकी जब जब आप गाड़ी का उपयोग करोगे तो जल्दी से जल्दी इधर उधर जाने मे आसानी होगी एक किनारे से दौरे किनारे में सारे team mate आसानी से चले जपगे और ज्यादा साथ रहोगे।
Use Best And PowerFull Guns –
चौथी Tips या Tricks की बात करें तो वो ये है की आपको अच्छे अच्छे और PowerFull Guns का इस्तेमाल करें, क्यूंकी अगर आपके पास अच्छी और Power वाली Guns रहेगी तो सामने वाले Enemy को मरने में आसानी होगी।
Don’t loot Enemy Crate Early –
पाँचवी Tip और सबसे बढ़िया ये है की आपको Enemy Crate लूटने में जल्दी न करें और जब लूटने लगे तो जल्दी से लूट ले ऐसा इस लिए की जब आप किसी Enemy को मारते हो तो वहाँ जो फाइट होती है तो आसपास अगर कोई दूसरी Team होगी तो आप से तुरंत आके आपको मार भी सकता है इस लिए आपको थोड़ी देर देखना है आसपास कोई आ तो नहीं रहा फिर बाद में जल्दी से Loot Laat के निकाल लेना है।
Leave a Reply