Krafton BGMI Unban Latest News : BGMI फैंस को ये जानकर बहुत खुसी होगी की लगभग पूरे 10 महीने के बैन रहने के बाद Battlegrounds Mobile India भारत में वापसी की तयारी कर रहा है, बता दें की इस गेम को सरकार ने पिछले साल ही बैन किया था पर अब ये गेम BGMI वापसी कर रहा है यानि की Unban होने वाला है।
Battlegrounds Mobile India Unban की जानकारी खुद कंपनी के CEO Sean Hyunil Sohn ने दी है और साथ ही BGMI ने अपने Social Media Handles पर भी पोस्ट शेयर किया है, आइए जानते हैं इस BGMI Unban Alert के बारे में कुछ खास बातें।
क्या है Krafton का कहना?
Krafton India के CEO Sean Hyunil Sohn ने Game की वापसी की जानकारी दे दी है Sean Hyunil Sohn ने बताया है की हम भारतीय अथॉरिटीज के बहुत आभारी हैं, जो उन्होंने हमें Battlegrounds Mobile India Unabn की मंजूरी दे दी है। और साथ में ये भी कहा की बीते महीनों में सपोर्ट और धैर्य रखने के लिए हम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी यानि की हा, BGMI Users का भी आभार व्यक्त करते हैं।
तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये खबर सुनकर की Finally BGMI Unban होने वाला है और इस बार ये सच बात है की BGMI Unban हो रहा है, BGMI Unban News Today.
Leave a Reply