ये जो आप तश्वीर देख रहे है , क्या लगता है आपको ये कोई Steel की बनी हुई चीज़ है या कोई कीड़ा ! देखने में एसा लगता है की ये कोई स्टील या लोई धातु से बने हुई कि चीज़ है | जिसे कोई कारीगर ने अपनी कारीगरी से बड़ी सफाई के साथ बनाया हो लेकिन आप ये जान कर हक्का बक्का रह जाएँगे की ये कोई स्टील से बने हुई या धातु से बने हुई कोई चीज़ नहीं है बल्कि ये अध्बुत्त कारीगरी है लेकिन कोई इन्सान की नहीं , बल्कि इन्सान को बनाने वाले की, यानी की कायनात को बनाने वाले मालिक की कारीगरी है |
आख़िरकार ये अधबुत्त चीज़ है क्या ?
यह एक कीड़ा है जिसका नाम Chrysina Limbata (क्रिसिना लिम्बाटा ) है | यह स्टील सा दिखने वाला कीड़ा खास कर के अमेरिका, कोसरिका , मेक्स्सिको आदि जगहों पर बरसाती दिनों में भरपूर मात्रा में पाए जाते है | हकीकत में ही इसकी खूबसूरती किसी फनकार से कम नहीं है , जो भी इसे पहली बार देखता है तो यक़ीनन इसे कोई मेत्टेल से बनी चीज़ ही कहता है , वाकई में कायनात बनाने वाले ने बड़ी खुबसूरत खुबसूरत चीजे बनाइ है , हमें इनकी जानकारियां होनी भी चाहिए ताकि कभी भी इनको अचानक देख ले तो हक्का बक्का न रहें।
ऐसे ही रोचक जानकारियां इकट्ठी करनी है तो हमारे इस Website को Subscribe करके रखे ताकि जब भी हम नया कुछ डाले तो आपको Email आ जाये धन्यवाद।
Leave a Reply