Mahindra Scorpio कौन नहीं जानता इस गाड़ी को, सायद ही कोई एसा होगा जो बोलता होगा की Scorpio उसे अच्छी नहीं लगती है। लेकिन आपको जो बाते में बताऊंगा स्कार्पियो के बारे में वो आप में से 80% लोगो को अभी तक मालूम ही नहीं होंगे।
महिंद्रा स्कॉर्पियो Car Specifications
Mahindra Scorpio Price 2023 | Rs. 13.00 लाख onwards |
---|---|
इंजन | 2184 cc |
ईंधन के प्रकार | डीज़ल |
ट्रैंस्मिशन | मैनुअल |
बैठने की क्षमता | 7 और 9 सीटर |
Scorpio की 5 रोचक बातें – Mahindra Scorpio 2023 Hindi
1. इस गाड़ी को इंडिया में 2002 में Only 5.5 लाख में लोंच किया गया था |और आज यानि 2022 लगभग 20 साल बाद इसकी Price बढ़कर 3x गुना हो चुकी है , अब इसकी price लगभग 18 लाख रूपए है।
2. सबसे पहले Mahindra Compny सिर्फ गाड़ियों के parts बनाया करती थी ,बाद में इन्होने फेसला किया की खुद की गाड़ी तैयार की जाए | फेसला लेने के बाद इन्होने जुगाड़ लगा कर इनके पार्ट तो खुद ने तैयार किये और गाड़ी की डिज़ाइन और कांसेप्ट सप्लायर को बता कर गाड़ी को तैयार किया , गाड़ी तैयार होने में लगभग महिंद्रा को 4 साल कड़ी महनत करनी पड़ी थी ।
3. जितना आसन आप लोगो को लग रहा है इस गाड़ी का तैयार होना उतना आसान भी नहीं है | क्योंकि इसे India और UK में डिज़ाइन किया गया है, जर्मनी और ऑस्ट्रलिया की एंजरिंग का इस्तेमाल किया गया है, सीट्स को इटली में बनाया गया, और पेनल्स को स्वीडन में बनाया गया, और आखिर में Body को कोरिया में तैयार किया गया है | तब जाकर के स्कार्पियो, यानी घोड़ा तैयार हुआ है ।
4. लगभग हम सब को ये लगता है की Mahindra Scorpio को सिर्फ India में ही बेचा और ख़रीदा जाता है और इसे India के लिए ही बनाया गया है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है | शुरुआत से ही Scorpio, Mahindra का एक Globle प्रोडक्ट रहा है | महिंद्रा इस गाड़ी को लेटिन अमेरिका और साऊथ अफ्रीका में भी बेचता है, यूरोप में इस गाड़ी को Mahindra Goa के नाम से बेचा जाता है ऐसे कई से भी देश है जहाँ पर mahindra scorpio बिकती है | लेकिन हाँ ये हम दिल खोल के कह सकते है की ये गाड़ी Mahindra Scorpio जितनी प्रचलित हुई, जितना प्यार इसे भारत में मिला है उतना कही पर भी नहीं मिला।
5. आप में से सायद ही कोई जानता होगा की Mahindra ऑफिशियली अपनी ही गाड़ियों को Modify करके कस्टमर्स को देता है उनकी डिमाण्ड पर, और इसके लिए Mahindra ने एक अलग से डिपार्टमेंट बनाया हुआ भी है | Mahindra Customization नाम से | खास बात ये है की Scorpio पहली गाड़ी थी जिसे Mahindra ने कस्टमाइज कर के कस्टमर्स को Offer किया था | हालाँकि इनका Customization वाला Consept इनका चला नही, और अगर आप अभी भी इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके देखोगे तो ये Website खुलती भी 5 से 10 मिनट में है | एसी जानकारियों के आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
Mahindra Scorpio Classic New Model 2023
Mahindra भारत में जल्द ही अपनी नई SUV को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें की इस बार नए Mahindra Scorpio Classic New Model 2023 में पहले के मुकाबले कई शानदार फीचर्स मिलने वाले है।
कंपनी के तरफ अबी तक इस नए एसयूवी के लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन ये माना जा रहा है की इस एसयूवी को कंपनी अगले साल 2024 में लॉन्च करेगी।
Leave a Reply