इतिहास के वो खतरनाक जानवर जिनका कोई मुकाबला नहीं
दोस्तों आज से लाखो साल पहले कितने बड़े साइज़ के जानवर इस जमीन पे राज किया करते थे जिनका मुकाबला करना किसी इन्सान के बस की बात नहीं थी, ये जानवर डायनासोर से बड़े और इनसे कई गुना खरतनाक थे जिनके फोर्सेस मिलने के बाद हम पर ये हकीकत वाजिब हुई.
लेकिन इन्सान को जब जमीन पर उतारने का इरादा हुआ तो इन खतरनाक जानवरों का एक एक करके आहिस्ता- आहिस्ता सफाया हो गया वरना आज इंसानों का जमीन पर रहना मुश्किल हो गया होता. मिसाल के तौर पे सायबेरिया के बर्फानी इलाके में रहने वाला ये यूनिकॉर्न जिसके बड़े साइज़ और सिंग को देखकर आप इसकी हैय्बत का अंदाज़ा लगा सकते है लेकिन आज से तकरीबन 39 हज़ार साल पहले इनका जमीन से खात्मा हो गया.
दुनिया के 5 सबसे खतरनाक जानवर. दुनिया के 10 सबसे खतरनाक जानवर
दुनिया के 5 खतरनाक जानवर. जंगल के सबसे खतरनाक जानवर
दुनिया के सबसे खतरनाक जानवर. दुनिया सबसे खतरनाक जानवर
दुनिया की सबसे खतरनाक जानवर. दुनिया के 10 खतरनाक जानवर
दोस्तों आज भी हमारी जमीन करोड़ो नस्ल के जानवरों और पोधों का घर ह लेकिन आज से लाखों करोड़ो साल पहले कुछ इस तरह के खतरनाक जानवर मोजूद थे जिनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जायेंगे और आप शुक्र करेंगे की इनमे से कोई भी जानवर आज जिन्दा नहीं है वरना हम इंसानों का क्या होता.
duniya ke sabse khatarnak janwar
1. Kaprosuchus
दोस्तों दुनिया की अगर खतरनाक तरीन जानवरों का नाम लिया जाए तो यकीनन मगरमच्छ का नाम आपके दिमाग में सबसे पहले आएगा अगर आपसे यह पूछा जाएगा कि आज से लाखों साल पहले खतरनाक जानवर कौन सा था तो डायनासोर का नाम लेंगे लेकिन इमेजिन करें कि डायनासोर और मगरमच्छ का कोई बच्चा पैदा हो तो वो कैसा होगा इमेजिन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस तरह का जानवर लाखो साल पहले मौजूद था जिसका नाम था Kaprosuchus(केपरोसुचस) इसका जिस्म और धड़ मगरमच्छ की तरह था जब कि इसकी टांगे डायनासोर की तरह लंबी हो गई थी जबकि इसके मुंह से निकले हुए दांत एक आरी की तरह थे जो किसी भी जानवर को चीर फाड़ सकते थे, और यह मगरमच्छ की तरह पानी में नहीं बल्कि खुश्की में यानी कि सूखे में आज से करोड़ों साल पहले रहता था जिसके अवशेष नाइजीरिया के कुछ जगहों पर मिले हैं.
आज मगरमच्छ की ग्रिप के बारे में तो हम सभी लोग जानते हैं कि यह कितनी ज्यादा मजबूत होती है, इनके जबड़ों के शिकंजे में अगर कोई एक बार आ जाए तो वह बाहर नहीं निकल सकता लेकिन इनकी कम रफ्तार उनके लिए सबसे बड़ी मुश्किल है जो कि इनकी कमजोरी है लेकिन आपको बता दें कि लाखों साल पहले ऐसा कुछ नहीं था क्योंकि के Kaprosuchus(केपरोसुचस) साइज के अंदर 21 फुट तक लंबे होते थे और इनके दांत और जबड़ा आज के मगरमच्छ से कहीं ज्यादा तेज और ताकतवर होते थे, और यह डायनासोर की तरह दौड़ भी सकते थे.
आप जरा ऐसे जानवरों के बारे में सोच कर देखिए जो की मगरमच्छ की तरह ताकतवर हो और डायनासोर की तरह आपके पीछे भी दौड़ सकते हो तो क्या आज के दौर के अंदर इंसान इनसे बचकर कहीं भाग सकते थे नहीं बिलकुल भी नहीं और आपको बता दें कि इन जानवरों की यही सबसे बड़ी खासियत थी कि कोई भी शिकार एक बार इनके सामने आ जाए वह बाद में बच नहीं सकता था.
Duniya ka Sabse Khatarnak Janwar
2. Tyrannosaurus
दोस्तों आपको मालूम ही होगा कि आज से लाखों साल पहले डायनासोर की तक़रीबन 1000 के लगभग नस्लें इस पृथ्वी पर मौजूद थी, जोकि अपने साइज और शक्ल सूरत से तो खौफनाक थी ही लेकिन इनकी एक नस्ल Tyrannosaurus (टाईरेनोसोरस) या फिर टी रेक्स जिसे किंग ऑफ डायनासोर भी कहते थे इन सब में से सबसे ज्यादा खतरनाक की और यह सब आज के दौर के वेस्ट नॉर्थ अमेरिका में रहते थे जो कि 20 फीट ऊंचे और 14000 किलोग्राम के वजनी होने के कारण उनके जबड़े बहुत ही ताकतवर थे जिनसे यह 57000 न्यूटन की फौर्स(ताक़त) पैदा करते थे जो कि अब तक रिकॉर्ड हुई सबसे ज्यादा ताकतवर पकड़ है यानी कि एक हाथी को किसी पर बैठा दिया जाए.
इसके अलावा इनके पंजों पर मौजूद छोटे छोटे नाखून शिकार को फाड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे इतनी खतरनाक थे कि अपने नस्ल के बड़े डायनासोर जो घास खाने वाले थे उनका भी शिकार कर लेते थे और इनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी जो कि हॉलीवुड की मशहूर मूवी जुरासिक पार्क वगैरह में इनको दिखाया गया है लेकिन इनको अचानक से जमीन पर गिरने वाले एक उल्कापिंड ने इनका सफाया कर दिया और बाकी बच जाने वाले भूख की वजह से मर गए.
आज के दौर के अंदर अगर यह खतरनाक शिकारी जानवर मौजूद होता तो यकीनन ही इनका सबसे पहला शिकार हम इंसान ही होते हैं.
नंबर 3. Haast’s Eagle
परिंदों यानी पक्षियों में आज जो भी परिंदा सबसे तेज नजर सबसे फास्टेस्ट उड़ने वाला है फिर हरकतों वाला, आसमान से अचानक अपने शिकार पर झपटने वाला अगर जाना जाता है तो वह है ईगल यानि की चील. एक तो इनके पंजे बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं इसके अलावा अपनी साइज़ से बड़े इनके पंख होने के कारण अपने से भी बड़े शिकार को भी यह हवा में उठा कर ले जा सकते हैं.
लेकिन इमेजिन करें एक चील की ऐसी नस्ल को जो कि 10 या 12 किलो का वजन की हो और इनके पर यानि पंखों की लंबाई 10 फुट से ज्यादा तक हो यानी कि इनका साइज बहुत बड़ा हो, जी हां इनकी एक ऐसी नस्ल सन 14 सौ के करीब न्यूजीलैंड के कुछ इलाकों के अंदर मौजूद थे जो कि आज की तारीख के सबसे बड़े ईगल थे और इनकी खास बात यह भी थी किया आसमान से 200 किलो तक का वजन भी उठा सकते थे और अचानक से इंसानों पर हमला करके इनका शिकार करने लगे थे.
इनके जवाब में इंसानों ने भी इनका शिकार करना शुरू किया और आहिस्ता आहिस्ता यह भी जमीन से खत्म यानी कि विलुप्त हो गए लेकिन अगर आज भी यही ईगल यानी कि चीलें जमीन पर मौजूद होते तो इंसानों के लिए बहुत बड़ा खतरा भी बन सकते थे.
नंबर 4. Gigantopithecus
दोस्तों एपीज बंदरों के बारे में एक खास बात यह है कि यह अपने साइज के इंसानों से तकरीबन 10 गुना ज्यादा ताकतवर होते हैं मगर आपको बता दें कि आज से तकरीबन 90 लाख साल पहले वियतनाम, इंडोनेशिया और चाइना की सर जमीन पर रियल मिनी किंग कोंग यानी कि गोरिल्ला की एक ऐसी नस्ल मौजूद थी जो कि 10 फुट तक लंबे होते थे और हद से ज्यादा ताकतवर भी.
अपने इतने साइज के बदौलत कितने ज्यादा ताकतवर होंगे आप खुद ही इमेजिन कर सकते हैं जो कि इंसानों के साथ साथ जानवरों को भी चीर फाड़ सकते थे और अगर आज यह जिंदा होते तो यकीनन इंसानों का जीना भी हराम कर सकते थे लेकिन आपको बता दें कि आज से तकरीबन 1 लाख साल पहले ही जमीन से इनका खात्मा हो गया.
नंबर 5. Megalodon Shark
आज से तकरीबन 3.6 मिलियन साल पहले द ग्रेट शार्क की नस्ल समुंदर पर राज किया करती थी यह एक बहुत ही खतरनाक शिकारी थी जो कि 70 फुट तक लंबी होती थी यानी कि आज के दौर की लगभग 3 शार्को के बराबर और इसका वजन 10 से लेकर 50 टन तक होता था इस के जबड़े साडे 6 फिट तक और दांत लगभग 14 इंच तक बड़े होते थे, यानी कि यह कई जिंदा इंसानों को एक साथ निकल सकती थी. duniya ke sabse khatarnak janwar
आज के दौर में अगर यह मछली समुद्र में जिंदा होती या अब तक कहीं जिंदा होती तो कोई भी स्विमिंग में जाना या फिर समुद्र के पास जाना अच्छा नहीं समझता लेकिन खुशकिस्मती से लगभग 25 लाख साल पहले उन सब का जमीन से खात्मा हो गया.
नंबर 6. Titanoboa
दोस्तों अब सबसे आखिर में बात करते हैं अब सबसे बड़े और खतरनाक सांप के बारे में यानी कि 60 मिलियन साल पहले जमीन पर मौजूद सांप की एक ऐसी नस्ल को जिसका नाम था टाइटेनोबोआ यह साइज में इतना बड़ा था कि इसके शिकार थे बड़े-बड़े मगरमच्छ और डायनासोर क्योंकि यह साइज में 50 फीट तक लंबे होते थे और इनका वजन तकरीबन 1135 किलोग्राम तक होता था जो की ज्यादातर कंबोडिया के घने और जंगली इलाकों में पाए जाते थे शिकार को जकड़ कर इनका सांस रोककर को मारते थे और फिर एक बार में ही इन्हें निगल जाते थे अगर आज के जमाने में यह जानवर धरती पर मौजूद होता तो इंसानों के साथ साथ छोटे जानवरों का भी खात्मा हो जाता इसलिए अच्छा हुआ कि इनका भी जमीन से खात्मा हो गया. duniya ke sabse khatarnak janwar
तो दोस्तों आपको इन सब में से सबसे ज्यादा खतरनाक जानवर कौन सा लगा और क्यों आप अपनी कीमती राय का हमें कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको यह हमारा आर्टिकल से कुछ जानकारी मिली और कुछ नया जानने को मिला तो जरूर शेयर कीजिए और हमको ई-मेल द्वारा सब्सक्राइब भी कीजिए क्योंकि और भी तरह के आर्टिकल्स और जानकारी से भरे पोस्ट आप लोगों को मिलते रहेंगे.
Leave a Reply