mira murati biography in hindi

Mira Murati Biography : OpenAi की CEO मीरा मुराती

आज हम जानने वाले है Mira Murati Biography जी हा Sam Altman के बर्खास्त के बाद अब OpenAi की नयी नवेली CEO Mira Murati बनी है और अभी हर कोई जानना चाहता है मीरा मुराती के बारे में अगर आप भी उनमे से एक हो हम आपको बताने वाले है मीरा मुराती जीवन परिचय और भी इनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बाते जिसकी वजह से मीरा को OpenAI का नया सीईओ बनाया गया है।

साल 1988 में अल्बानिया में जन्मीं और कनाडा में शिक्षित, मुराती एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. डार्टमाउथ कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही उन्होंने एक हाइब्रिड रेस कार बनाई थी।

मीरा मुराती का भारत से गहरा नाता है। कहा जाता है कि माता-पिता भारतीय मूल के हैं लेकिन मीरा का जन्म अल्बानिया में हुआ और शिक्षा-दीक्षा कनाडा से हुई। पेशे से मीरा एक मैकेनिकल इंजिनियर है। मीरा ने अपनी प्रतिभा के बल पर टेस्ला कंपनी के साथ काफी समय तक काम किया और मॉडल एक्स टेस्ला कार को बनाने में मदद की।

हालांकि उन्होंने साल 2018 में कंपनी को छोड़ चैटजीपीटी की कंपनी ओपन एआई को ज्वाइन किया, जहां वो बतौर सीटीओ काम कर रही थी।अब उन्होंने कंपनी का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है। चैटजीपीटी को बनाने में भी मीरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मीरा को चैटजीपीटी की जननी तक भी कहा जाता है।

Mira Murati Career Timeline

CompanyRoleDuration
Thayer School Of Engineering , Dartmouth CollegeTeaching Assistant2009- 2010
(1Y 1m)
Goldman Sachs , Tokoy , JapanSummer Analyst2011
( 1m)
Zodiac Aerospace , Huntington Beach , CAAdvance Concepts Engineer2012-2013
(1Y 1m )
TeslaSenior Product Manager , Model X2013 – 2016
(3Y 1m )
Leap MotionVP of Product & Engineering2016 – 2018
(2Y 1m )
Open AIVP of Applied AI & partnershipJun 2018 – Dec 2020
( 2Y 7m )
Open AISVP of Research , Product & PartnershipDec 2020 – May 2022
( 1 Y 6m )
Open AIChief Technology OfficerMay 2022 – Nov 2023
OpenAiCEONov 2023 – Persent
Meera Murati Earlier Career

Mira Murati Instagram

OpenAi Ceo Mira Murati का कोई भी Instagram Account नहीं है जिसने भी MiraMurati के नाम से instagram ids है सारे के सारे फेक है, CEO Mira Murati Instagram का इस्तेमाल नहीं करती है।

मीरा मुराती सिर्फ X और LinkedIN का ही इस्तेमाल करती है।

Mira Murati net worth

इन्वेस्टर टाइम के अनुसार अभी साल 2023 में Mira Murati Networth की बात की जाए तो करीब 5 Million Doller है मीरा मुराती की कुल संपति और भी अभी मीरा का जलवा दिखना बाकी है क्यूंकी अभी नयी नयी CEO बनी है तो इसकी Net Worth में भी इजाफा होगा।

Open Ai Ceo Mira Murati Husband

बात की जाए मीरा मुराती के पति के बारे में तो अभी किसी को कोई पता नहीं है कहा जाता है की अभी तक मीरा मुराती ने शादी नहीं की है और ये करीब 32 साल की हो चुकी है और अभी भी कुँवारी हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *