Raju Punjabi Family की अगर बात की जाये तो मौत के बाद राजू पंजाबी बहुत कुछ पीछे छोड़ के गए है उनकी एक वाइफ़ (Raju Punjabi Wife) जिनका नाम ममता और उनके 3 बेटियाँ भी है जो की बिन्दु, नोबिता और मानवी नाम से है अब आइए जानते है राजू पुंजाबी की जोवनी और कुछ बाते।
21 अगस्त सोमवार सुबह करीब दस बजे राजू की हालत दोबारा से बिगड़ने लगी। बीपी लो हो गया था, शरीर में खून की कमी थी। इसके चलते उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार राजू पंजाबी के लीवर में इंफेक्शन के कारण उनके पेट में पानी भर गया था। चिकित्सकों ने उनके पेट से 750 ग्राम पानी भी निकाला था। मंगलवार सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर राजू पंजाबी ने अंतिम सांस ली।
राजू पंजाबी का जन्म और परिवार (Raju Punjabi Birth and Family)
राजू पंजाबी का जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर खेड़ा हुआ था लेकिन वर्तमान समय में वह हिसार के आजादनगर में किराये के घर में अपने परिवार के साथ रहते थे. इनके परिवार (Raju Punjabi With Family) में इनकी पत्नी राजू पंजाबी की वाइफ और तीन बेटियां है।
Raju Punjabi Daughter Name, राजू पंजाबी फैमिली
देखिये वैसे तो आप को पता है ही की राजू पंजाबी कुल तीनों 4 भाई है और सिर्फ छोटे भाई का नाम बलवंत सिंह पता चला है और Raju Punjabi Family की अगर बात करे तो ये कुल 5 सदस्य है जिनमे एक तो राजू खुद था और 1 उनकी बीवी जिसका नाम ममता है और फिर आती है उनकी 3 बेटियाँ जिनमे सबसे बड़ी बेटी का नाम बिन्दु और उस से छोटी बेटी यानि बीच वाली का नाम नोबिता है और सबसे छोटी बेटी का नाम मानवी है।
राजू पंजाबी के कितने बच्चे हैं
राजू पंजाबी के 3 बच्चे हैं और तीनों की तीनों बेटियाँ ही है जिनमे सबसे बड़ी बेटी का नाम बिन्दु उसके बाद नोबिता और सबसे छोटी वाली मानवी है।
Raju Punjabi wife photos (राजू पंजाबी की पत्नी)
राजू पंजाबी वाइफ नाम ममता है- raju punjabi wife mamta
raju punjabi ki wife
raju punjabi with his wife
raju punjabi with wife mamta and daughter bindu
Raju Punjabi Net Worth 2023 (राजू पंजाबी की कुल संपत्ति)
राजू पंजाबी हरियाणा के हाईपेड सिंगर्स में से एक थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू पंजाबी एक गाने के 10 से 15 लाख रुपये लेते थे लेकिन ज्यादातर गाने वो खुद अपने स्टूडियो में बनाते थे. न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, राजू पंजाबी की कुल संपत्ति 10 से 15 करोड़ रुपये है।
राजू पंजाबी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में धार्मिक प्रोग्राम में भजन गायकी से शुरू की थी।
Leave a Reply