Amazing facts about rats

Rats have super special power – चूहों के पास होती है स्पेशल पावर

जानते हो दोस्तों चूहों के पास एक बड़ी स्पेशल सुपर पावर होती है। चूहों को इंसानों के द्वारा ट्रेन किया जा सकता है। बड़ी ही खतरनाक explosive mines ढूंढकर निकालने के लिए सही सुना आपने इसका idea पहले एक Belgian research organisation एपीओपीओ को आया था।

सन nineteen ninety seven में इनकी स्थापना करी गई थी और तब से लेकर अब तक इनके चूहों ने तेरह हजार दो सौ से ज्यादा mines ढूंढकर निकाली है अलग-अलग देशों की mines field से। वैसे तो कुत्तों को भी trained किया जा सकता है mines ढूंढकर निकालने के लिए। लेकिन चूहों का advantage है कि उनको कम ट्रेनिंग लगती है। maintenance भी कम होता है dogs के comparison में और खाने की भी कम जरूरत होती है। अफ्रीकन जॉइंट पाउच रेट को इसके लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इनका वजन इतना कम होता है कि जब ये mine के पास जाएंगे तो mine blast नहीं होगी।

एक ऐसे ही हीरोइक चूहे का नाम है माघावा। जिसने अपने पांच साल के करियर में कम्बोडिया के अंदर ढेर सारे बम सूंघकर निकाले। एक टेनिस कोड साइज के एरिया में चूहा सिर्फ बीस मिनट लगाता है लैंडमाइन को ढूंढने में। सेम एरिया पर अगर कोई इंसान metal detectors का इस्तेमाल करके लैंडमाइंड्स ढूंढता तो उसे चार दिन लग देता है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *