Small Business Idea : जैसा की हम सभी को पता है आजकल के इस ट्रेंड में हर कोई चाहे वो औरत हो या फिर मर्द सब अपना अपना Business करना चाहते है लेकिन बिज़नस करना इतना आसान भी नहीं है जितना हम सोच लेते है इसमे बहुत मेहनत लगती है और सही ज्ञान और सही Business नहीं चुना जाए तो घाटा भी हो जाता है तो चलिए आज बात करते है 4 कुछ छोटे Business के बारें में जिनमे मुनाफ़ा न हो फिर भी घाटा नहीं होगा, Small Business Ideas
कौनसा Business Start करें ?
यहाँ पर में आप लोगो को कुछ ज्यादा लंबे चोड़े और बड़े ख्वाब वाले Business Ideas नहीं बता रहा में कुछ ऐसे Business StartUP के बारे में बताने जा रहा हूँ जो कम लागत में ही हो जाएंगे शुरू।
Small Business Ideas शुरू करने में लागत कितनी आएगी ?
ये जो Small Business Idea में बताने जा रहा हूँ इन सब में आपको मोटा मोटी 20 हज़ार से लेकर 50 हज़ार की लागत आएगी और आप ये Business को शुरू कर सकोगे और अच्छा खासा मुनाफा हासिल कर सकोगे।
1. मोबाइल एक्सेसरीज बिजनेस (Mobile Assessories Business)
दोस्तो जसा की हम सभी को पता है इस बढ़ते हुये जमाने में आजकल हर किसी के पास Mobile यानि की Smartphone का होना आम बात हो गयी है और जिसके पास नहीं है वो इसी हौड़ में लगा है की में कैसे भी करके एक Smartphone ले लूं, अब ऐसे में हम सब को पता है जो मोबाइल लेगा वो Mobile Cover भी लेगा Mobile Earephone भी लेगा Mobile Glasses भी लेगा ऐसे बहुत सारे Mobile Accessories आते है जिनकी लोगो को जरूरत पड़ती है।
ऐसे में आप एक छोटी सी दुकान करके एक mobile accessories की Shop Open करके अच्छा खासा Profit Margin ले सकते हो।
2. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (Beauty Parlour Business)
जैसे जैसे जमाना रफ्तार पकड़ रहा है वैसे वैसे मर्द और औरत के लिए खूबसूरती एक अहम हिस्सा बन चुका है हर कोई आज लड़का हो या लड़की Mekup के जरिये और Beauty Parlour के जरिये खूबसूरत दिखना चाहता है ऐसे में आप एक कम लागत से Beauty Parlour का शॉप खोल के Beauty Service लोगों को दे सकते हो जिस में आपको अच्छा खासा मोटा मुनाफा देखने को मिलेगा।
3. ब्रेड बनाने का बिजनेस (Bread Manufacturers Business)
आजकल हर कोई अच्छे और स्वादिस्ट खाने के पीछे भाग रहा है और ऐसे में दौर ऐसा आ गया है की आजकल Hotel और Reastorunt में लोग ज्यादा खाना खाने जाते और Fast Food का तो क्रेज़ इतना बढ़ गया है की पुछो मत ऐसे में Bread Business से शुरुवात हो सकती है क्यूंकी Bread एक ऐसा व्यंजन है जो सबसे ज्यादा अलग अलग तरीकों से खाया जाता है जैसे ब्रेड को लोग दूसरे तरीके से खाना पसंद करते हैं, जैसे ब्रेड पकोड़ा, ब्रेड पनीर, ब्रेड सैंडविच, ब्रेड रोल आदि।
अब ऐसे में अगर आप एक छोटी सी Bread Manufacturers की मशीन लेके अपने घर ही में लगा ले तो बहुत ही अच्छा रहेगा आपके कैरियर को उड़ान देने में।
4. आइसक्रीम की दुकान (Ice Cream Business)
ये एक बहुत ही अच्छा और धमाकेदार Business Plan है जो की गर्मियों में इतनी डिमांड रखता है की पूछो मत आप अपने ही घर या आसपास में एक आइसक्रीम की दुकान करके अच्छा खासा पैसा कमा सकोगे इसमे बस आपको आइसक्रीम फ़ैक्टरि से कांटैक्ट करना है और वो आपको सब कुछ देगी आप बस बेचो और प्रॉफ़िट कमाओ।
Final Words : बस येही कुछ 4 Business Plans थे जो की हम ने आप सभी के साथ शेयर किए है और भी आगे ऐसे आते रहेंगे आप का काम है बस हमे याद रखना कॉमेंट में आपकी कीमती राय हमें जरूर दे।
Leave a Reply