RR vs DC match highlights

RR vs DC Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 11वें मैच में

RR vs DC Match Highlights, राजस्थान ने लगाई जीत की दुग्गी जबकि दिल्ली ने लगाई हार की हैट्रिक!! 

स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 लीग IPL के 11वें मुकाबले में जहाँ Rajasthan Royals और Delhi Capitals के बीच होगा एक घमशान मुकाबला, RR vs DC Match Highlights.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहटी के बासपारा स्टेडियम में खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स, दोनों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए ये दोनों टीमें इस मैच में जीत के लिए बेसब्र हैं.

राजस्थान की टीम को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था तो दूसरी ओर दिल्ली की टीम अभी भी अपने पहले जीत की तलाश में लगी हुई है.

टॉस – एक रोमांचक मुकाबले में सिक्का उछला जहाँ दिल्ली ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

Today IPL Match : RR vs DC 2023, DC vs RR 2023

rr vs dc match highlights
RR vs DC Match Highlights

IPL Match Today : RR बनाम DC, DC बनाम RR

टॉस जीतकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे वॉर्नर ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है लेकिन हम चेज़ करने जा रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने ये भी कहा कि हमने आज अपनी टीम में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस गंवाने के बाद संजू सैमसन ने बताया कि ये एक अच्छी विकेट है बल्लेबाज़ी के लिए| इम्पैक्ट नियम के आने से गेम में काफी कुछ बदला है| हाँ जोस ठीक हैं और वो आज का मुकाबला खेल रहे हैं| ये एक डे गेम है तो यहाँ रन्स काफी बन सकते हैं जो हम करना चाहेंगे|

Rajasthan Royals (RR) playing 11

राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) – जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान के इम्पैक्ट प्लेयर्स- नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा।

Delhi Capitals (DC) playing 11

दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) – डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राईली रूसो, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), एनरिक नॉर्तजे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर्स- अमन खान, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, इशांत शर्मा, प्रवीण दुबे।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल के कन्धों पर होगा| वहीँ दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर खलील अहमद तैयार…

एक बार फिर से राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने बोला हल्ला!! बटलर और यशस्वी के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों के दम पर राजस्थान ने दिल्ली की टीम के सामने 200 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई संजू की सेना ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलना शुरू कर दिया| पहले विकेट के लिए यशस्वी जयसवाल (60) ने बटलर के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी की| इसी बीच जयसवाल ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| हालाँकि फिर गेंदबाज़ में मुकेश कुमार ने आकर जयसवाल की पारी का अंत कर दिया| वहीँ फिर कुलदीप ने संजू का विकेट लेकर रन गति में रोक लगाया|

ऐसे में एक तरफ से क्रीज़ पर टिककर जोस बटलर (79) ने समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की ओर अपना अर्धशतक पूरा किया| इसी दौरान बटलर ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और मुकेश का शिकार बन गए| अंत में शिमरन हेटमायर (39) ने आकर कुछ बड़े शॉट लगाते हुए अपनी टीम के स्कोर को 199 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच दिल्ली टीम के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल के हाथ 1-1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम यहाँ पर बेहतर खेल दिखाते हुए जीत हासिल करने में कामयाब होती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

…दूसरी पारी…

अब देखना ये है कि राजस्थान और दिल्ली के लिए इस पारी में कौन सा इम्पैक्ट प्लेयर आता है| मेरे अनुसार राजस्थान की टीम यहाँ से एक तेज़ गेंदबाज़ जोड़ना चाहेगी जबकि दिल्ली एक बल्लेबाज़ को जोड़ना चाहेगा|

राजस्थान ने लगाई जीत की दुग्गी जबकि दिल्ली ने लगाई हार की हैट्रिक!! कप्तान वॉर्नर तो लगातार एक छोर से मैच दर मैच बेहतरीन पारी खेल रहे हैं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिल पा रहा है| ऐसा आज लगातार तीसरी बार इस सीज़न हमें देखने को मिला है| वहीँ राजस्थान को उनके घरेलु मैदान पर 57 रनों की एक बढ़िया जीत हासिल हुई है| टॉस भले ही इस टीम ने नहीं जीता हो लेकिन उसके बाद जिस तरह का क्रिकेट आज के मैच में खेला है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम होगी|

वहीँ दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर का टॉस जीतकर यहाँ पर चेज़ करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया| पहले तो गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये और फिर बल्लेबाज़ी का हाल वही रहा जो पिछले कुछ मुकाबलों से देखने को मिल रहा था| वॉर्नर (65) एक छोर पर खड़े रह जा रहे और दूसरे एंड से विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रह रहा| लगातार टीम में बदलाव के बाद भी बल्लेबाज़ी लाइन अप से कोई प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं आ पा रहा है जो दिल्ली के लिए चिंता का विषय बना हुआ है|

लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद क्या दिल्ली की टीम इस सीज़न वापसी कर पाएगी अब ये कहना मुश्किल लग रहा| 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से एकमात्र अर्ध शतक आया जबकि ललित यादव (38) ने कुछ देर उनका साथ तो लेकिन वो भी हाई रन रेट के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| रोवमन पॉवेल से दिल्ली की टीम को तेज़ी से रन्स बनाने की बड़ी उम्मीद थी लेकिन वो भी अपने कप्तान को निराश करते हुए सस्ते में पवेलियन लौट गए| दिल्ली की टीम को इस रन चेज़ में शुरूआती झटका बोल्ट ने दिया तो बाद में अश्विन और चहल की जोड़ी ने काम तमाम कर दिया|

RR vs DC 2023 Scorecard, RR vs DC Scorecard

Full Scorecard of RR vs DC IPL 2023 11th Match

RR Scorecard 2023

BatsmenRuns4s6sSR
य जयसवालकॉट एंड बोल्ड मुकेश कुमार60
(31)
111193.54
ज बटलरकॉट एंड बोल्ड मुकेश कुमार79
(51)
111154.90
स सैमसन (c)कॉट एनरिक नॉर्तजे बोल्ड कुलदीप यादव0
(4)
000
र परागबोल्ड रोवमन पॉवेल7
(11)
0063.63
श हेटमायरनाबाद39
(21)
14185.71
ध जुरेलनाबाद8
(3)
01266.66
र अश्विन
ज होल्डर
ट बोल्ट
स शर्मा
य चहल
म अश्विन
Extras6 (b 0, lb 1, w 4, nb 1, p 0)
Total199/4 (20.0)
BowlerOMRWER
ख अहमद2031015.50
ए नॉर्तजे4044011.00
म कुमार403629.00
अ पटेल403809.50
क यादव403117.75
र पॉवेल201819.00
Fall of WicketsScoreOver
य जयसवाल98-18.3
स सैमसन103-29.5
र पराग126-313.5
ज बटलर175-418.3

DC Scorecard 2023

BatsmenRuns4s6sSR
प शॉकॉट संजू सैमसन बोल्ड ट्रेंट बोल्ट0
(3)
000
ड वॉर्नर (c)एल बी डब्ल्यू बोल्ड युजवेंद्र चहल65
(55)
70118.18
म पांडेएल बी डब्ल्यू बोल्ड ट्रेंट बोल्ट0
(1)
000
र रूसोकॉट यशस्वी जयसवाल बोल्ड रविचंद्रन अश्विन14
(12)
20116.66
ल यादवबोल्ड ट्रेंट बोल्ट38
(24)
50158.33
अ पटेलस्टंप संजू सैमसन बोल्ड युजवेंद्र चहल2
(6)
0033.33
र पॉवेलकॉट शिमरन हेटमायर बोल्ड रविचंद्रन अश्विन2
(2)
00100
अ पोरेलकॉट शिमरन हेटमायर बोल्ड युजवेंद्र चहल7
(9)
1077.77
क यादवनाबाद3
(7)
0042.85
ए नॉर्तजेबोल्ड संदीप शर्मा0
(1)
000
म कुमारनाबाद1
(1)
00100
ख अहमद
Extras10 (b 0, lb 2, w 7, nb 1, p 0)
Total142/9 (20.0)
BowlerOMRWER
ट बोल्ट412937.25
स शर्मा402015.00
र अश्विन402526.25
ज होल्डर302809.33
य चहल402736.75
म अश्विन1011011.00
Fall of WicketsScoreOver
प शॉ0-10.3
म पांडे0-20.4
र रूसो36-35.4
ल यादव100-413
अ पटेल111-514.5
र पॉवेल118-615.3
अ पोरेल138-718.2
ड वॉर्नर139-819
ए नॉर्तजे140-919.2