Mi vs CSK Match highlights 2023

MI vs CSK Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 12वें मैच में

MI vs CSK Match Highlights, चेन्नई ने मुंबई को 7 विकटों से हराया

मुंबई और सीएसके के बीच मैच का माहौल जबरदस्त होता है – हरभजन सिंह

स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 लीग IPL के 12वें मुकाबले में जहाँ Mumbai Indians और chennai super kings के बीच होगा मुकाबला, MI vs CSK Match Highlights.

IPL 2023 में 1st मैच खेलने के काफी समय के बाद MI अपने अगले मुकाबले में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में मुम्बई इंडियंस को RCB ने हराया था। CSK के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में MI अब अपना दूसरा मैच (MI vs CSK) खेलेगी। चेन्नई को अपने पहले मैच में GT से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई ने जीत दर्ज की थी।

टॉस – धोनी और रोहित दोनों ही पिच के पास टॉस के लिए तैयार हैं| काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, धोनी ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

Today IPL Match : MI vs CSK 2023, CSK vs MI 2023

MI vs CSK Match Highlights
MI vs CSK Match Highlights

IPL Match Today : MI बनाम CSK, CSK बनाम MI

एमएस धोनी ने टॉस जीतकर कहा कि हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है| आगे कहा कि ये एक शानदार मैदान है और यहाँ हम जब भी आते हैं हमें काफी प्यार मिलता है| आगे माही ने कहा कि ये एक शानदार विकेट है| हमारे पास कुछ इंजरी इशु हुआ है| आज के मुकाबले के लिए दो बदलाव किये गए हैं|

रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| अब यहां पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाना होगा| हाँ आज जोफ्रा आर्चर नहीं खेल रहे हैं| यहाँ आकर अपने लोगों के सामने इस मैदान पर खेलना काफी अच्छा लगता है|

CSK vs MI head to head in ipl

बात की जाए आईपीएल में मुंबई व चैन्नई के head to head record कैसा है तो अब तक दोनों टीमों के बीच 34 मैच खेले गए है जिसमें से 20 मैच मुंबई ने जीते है जबकि 14 मैचों में चैन्नई को जीत मिली है।

कुल मैच – 34
मुंबई ने जीते – 20
चैन्नई ने जीते – 14

Mumbai Indians (MI) playing 11

मुंबई (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेट कीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला।

मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर्स – रमनदीप सिंह, संदीप वॉरियर, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय और नेहाल वढेरा।

Chennai Super Kings (CSK) playing 11

चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) – रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, सिसांडा मगाला, तुषार देशपांडे।

चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर्स – अंबाती रायडू, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद और राजवर्धन हंगरगेकर।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ चेन्नई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और ईशान किशन के कन्धों पर होगा| वहीँ चेन्नई के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार…

चेन्नई के स्पिनर्स का चला यहाँ पर जादू!!! मुंबई की ओर से शुरुआत में हिटमैन ने की तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी!!! हालाँकि बाद में लगातार विकटों को गंवाने के कारण मुंबई की पलटन ने चेन्नई की सेना के सामने 158 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मुंबई की टीम ने शुरुआत बेहतर अंदाज़ में किया लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा (21) के रूप में टीम को पहला झटका लगा| उसके बाद तो चेन्नई के कप्तान ने स्पिनर्स के हाथों में गेंद थमा दी और जडेजा के साथ मिलकर सैंटनर ने टॉप 5 बल्लेबाजों का शिकार किया| वहीँ कुछ देर तिलक वर्मा (22) ने आकर बल्लेबाज़ की और रन गति को बढ़ाने लगे| तभी धोनी ने सैंटनर को बुलाकर वर्मा की पारी का अंत कर दिया|

हालाँकि फिर टिम डेविड (31) ने कुछ बड़े शॉट लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 130 रनों के पार ले गए| इसी बीच डेविड ने एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास किया और अपना विकेट गंवा बैठे| जिसके बाद अंत में ऋतिक शौकीन (18) ने पीयूष चावला (5) के साथ मिलकर कुछ रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 157 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि ड्वेन प्रिटोरियस मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे के हाथ 2-2 सफ़लता आई| वहीँ सिसांडा मगाला ने 1 शिकार किया| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

…दूसरी पारी…

इस रन चेज़ में जहाँ 157 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है रोहित एंड आर्मी| वहीँ इस 158 रनों के लक्ष्य को हासिल करने चेन्नई के लिए सलामी जोड़ी के रूप में रुतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर जेसन बेहरनडॉर्फ तैयार…

चेन्नई हुई विजय रथ पर सवार जबकि मुंबई के हाथ लगी एक और हार| लगातार दो मुकाबले अब पलटन ने गंवा दिए हैं लेकिन हम सबको काफी अच्छी तरह से पता है कि ये टीम शानदार वापसी करना जानती है| दूसरी तरफ धोनी एंड आर्मी के लिए ये एक बेहतरीन जीत कही जायेगी जिससे उनको काफी आत्मविश्वास भी आएगा क्योंकि मुंबई में आकर मुंबई को हराना कोई मामूली बात नहीं होती|

वैसे मेरी नज़र में आज जीत के हीरो रहे हैं चेन्नई के स्पिन गेंदबाज़| हाँ शुरुआत के ओवरों में तुषार देशपांडे ने कमाल का काम किया था लेकिन मैच जडेजा और सैंटनर की स्पिन जोड़ी ने मिलकर बनाया है| मुंबई का मध्यक्रम काफी तगड़ा था और उस बल्लेबाज़ी लाइन अप को इस मैदान पर महज़ 157 रनों पर रोकना आसान बात नहीं है|

फिर इस रन चेज़ में बल्लेबाजों ने कमाल का काम किया और साझेदारी निभाते हुए बड़ी समझदारी के साथ मुकाबले को समाप्त किया| डेवोन कांवे के शुरूआती झटके के बाद इस रन चेज़ में अजिंक्य रहाणे (61) ने उनकी भूमिका पूरी तरह से निभाई| बेबाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने गायकवाड (40) के साथ मिलकर 82 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत की पटरी पर ला दिया| उसके बाद शिवम दुबे (28) ने भी अकलमंदी से बल्लेबाज़ी करते हुए बिना जोखिम लिए गेम को आगे बढ़ाया| ऋतुराज एक छोर पकड़कर खड़े रहे और सिंगल डबल करते टीम को लक्ष्य के पास ले गए| अंत में रायडू (20) के साथ मिलकर उन्होंने गेंद 11 पहले टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|

मैच गंवाकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने बोर्ड पर करीब 30 से 40 रन्स कम बनाया| आगे रोहित ने कहा कि हमारी बल्लेबाज़ी बीच के ओवरों में सही नहीं हो सकी| पिच तो बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन चेन्नई के स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की| जाते-जाते उन्होंने ये भी बताया कि हमने लास्ट सीज़न भी शुरुआती मुकाबले गंवाए थे लेकिन हम वहीँ टीम हैं जिसने 5 बार इस ट्रॉफी को जीता है और अब हम अपने अगले मुकाबले में बेहतर करने की कोशिश करेंगे|

विनिंग कप्तान एमएस धोनी ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हमने दीपक को पहले ही ओवर में गंवा दिया था लेकिन उसके बाद मगाला ने बढ़िया काम किया| मेरे अनुसार स्पिनर्स ने मैच को बनाया और अंत में मगाला और प्रिटोरियस ने अच्छा काम किया| हमें तुषार पर काफी भरोसा है और उनका डोमेस्टिक सीज़न काफी अच्छा गया था| उन्होंने भी यहाँ पर शानदार वापसी की है और जिस तरह से रोहित को आउट किया वो उनकी शैली है| मैंने और रहाणे ने बात की थी और बल्लेबाज़ी में क्या करना है उसपर प्लान बनाया था| हर मुकाबला जीतना अच्छा होता है| यहाँ पर हर टीम क्वालीफायर में जाना चाहती है लेकिन हम हर एक गेम को जीतने पर ध्यान देते हैं|

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवींद्र जडेजा को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद जडेजा ने बताया कि पिच पर गेंद हरकत कर रही थी जिसका मैंने फ़ायदा उठाया| आगे जडेजा ने कहा कि मैंने लाइन और लेंथ पर खास ध्यान दिया क्योंकि कभी गेंद स्किड कर रही तो कभी टर्न हो रही थी|

MI vs CSK 2023 Scorecard, CSK vs MI Scorecard

Full Scorecard of MI vs CSK IPL 2023 12th Match

MI Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
र शर्मा (c)बोल्ड तुषार देशपांडे21
(13)
31161.53
ई किशनकॉट ड्वेन प्रिटोरियस बोल्ड रवींद्र जडेजा32
(21)
50152.38
क ग्रीनकॉट एंड बोल्ड रवींद्र जडेजा12
(11)
10109.09
स यादवकॉट एमएस धोनी बोल्ड मिचेल सैंटनर1
(2)
0050
त वर्माएल बी डब्ल्यू बोल्ड रवींद्र जडेजा22
(18)
21122.22
अ खानएल बी डब्ल्यू बोल्ड मिचेल सैंटनर2
(4)
0050
ट डेविडकॉट अजिंक्य रहाणे बोल्ड तुषार देशपांडे31
(22)
12140.90
ट स्टब्सकॉट ऋतुराज गायकवाड बोल्ड सिसांडा मगाला5
(10)
0050
ऋ शौकीननाबाद18
(13)
30138.46
प चावलानाबाद5
(6)
0083.33
ज बेहरनडोर्फ़
क कार्तिकेय
Extras8 (b 1, lb 2, w 5, nb 0, p 0)
Total157/8 (20.0)
BowlerOMRWER
द चाहर1010010.00
त देशपांडे3031210.33
स मगाला403719.25
म सैंटनर402827.00
र जडेजा402035.00
ड प्रिटोरियस402807.00
Fall of WicketsScoreOver
र शर्मा38-14
ई किशन64-26.4
स यादव67-37.2
क ग्रीन73-48.2
अ खान76-59.1
त वर्मा102-613
ट स्टब्स113-716
ट डेविड131-817

CSK Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ड कॉनवेबोल्ड जेसन बेहरनडोर्फ़0
(4)
000
ऋ गायकवाडनाबाद40
(36)
21111.11
अ रहाणेकॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड पीयूष चावला61
(27)
73225.92
श दुबेबोल्ड कुमार कार्तिकेय28
(26)
21107.69
अ रायडूनाबाद20
(16)
30125
र जडेजा
ए धोनी (c)
ड प्रिटोरियस
म सैंटनर
स मगाला
त देशपांडे
द चाहर
Extras10 (b 0, lb 4, w 6, nb 0, p 0)
Total159/3 (18.1)
BowlerOMRWER
ज बेहरनडोर्फ़302418.00
अ खान2.1035016.15
क ग्रीन302006.66
प चावला403318.25
क कार्तिकेय402416.00
ऋ शौकीन201909.50
Fall of WicketsScoreOver
ड कॉनवे0-10.4
अ रहाणे82-28
श दुबे125-314.2