Titan Submarine Full Story

Titan Submarine Full Story : दोस्तों इतिहास में यूं तो कई घटनाएं हुई है पर कुछ घटनाएं दुनिया पर बहुत ज्यादा गहरा असर डाल जाती है जैसे कि 1912 में हुई टाइटेनिक जहाज के डूबने की घटना टाइटेनिक कमाने का सबसे बड़ा और काफी लग्जरी जाता। जिस पर कई अरबपति सवार थे। अपने पहले ही सफर में डूब गया था और इसमें लगभग 15 लोगों की मौत हो गई थी। दोस्तों इतिहास दुबारा खुद को तब धोरा लिया। जब सीन इसी जगह पर कई अरबपति बिजनेसमैन को लेकर गए सबमरीन लापता हो गई और इसमें भी किसी की भी जान बचने के चांस लगभग ना के बराबर है तो इस समरीन की घटना के बारे में आज हम डिटेल में डिस्कस करने वाले हैं। इसीलिए वीडियो में लास्ट तक बने रहिएगा। दोस्तों टाइटेनिक जहाज कनाडा के तट से लगभग 700 किलोमीटर दूर अटलांटिक ओसियन में डूबा था।

आज भी इसका मलबा उसी जगह पर समुद्र में लगभग 12500 फीट नीचे नहीं। 4 किलोमीटर की गहराई में मौजूद है। टाइटेनिक पहले से भी काफी ज्यादा फेमस था पर 1997 में आई टाइटेनिक मूवी ने इसे और भी ज्यादा फेमस बना दिया। इसीलिए लोग इसे देखने जाना चाहते थे। यहीं पर शुरुआत हुई और संगीत कंपनी की जो कि अपनी एक छोटी कार की जितनी सबमरीन से अरबपति बिजनेसमैन स्कूल समुद्र की गहराई में ले जाकर टाइटेनिक जहाज के मलबे को दिखा दी थी। इस संबंध में 96 घंटे का ऑक्सीजन मौजूद था जो थर्सडे को खत्म हो चुका होगा। दोस्तों समुद्र में 4000 मीटर की गहराई में इतना ज्यादा प्रेशर होता है कि पानी से बाहर इंसान नहीं निकल सकता। अगर वह निकलेगा तो तुरंत किसी बैलून की तरह फट जाएगा क्योंकि हमारे एटमॉस्फेयर में जो। 

Titan Submarine Missing

ईश्वर होता है उससे ही लगभग 110 गुना राजा परिषद को 4000 मीटर की गहराई के आसपास समुद्र में देखने को मिलेगा। यही वजह की सबमरीन को बहुत ज्यादा अच्छे से बनाया जाता है और यह फील करके ही समुद्र के अंदर जाती है। इसके उसको बाहर से पूरी तरह से लॉक कर दिया जाता है और इन्हें अंदर से नहीं खोला जा सकता। तभी इन्हें खोला जा सकता है। जब समय को कोई बाहर से खोलें। अब्दुल सबमरीन जब संडे को 5 टूरिस्ट को लेकर निकली तो लगभग डेढ़ घंटे के बाद ही से संपर्क टूट गया था। प्रॉब्लम यह है कि समुद्र की गहराई में अगर यह टाइटेनिक जहाज के मलबे से या किसी छोटी सी चीज से भी फस गई है। जहां से बहुत आसानी से छुड़ाया जा सकता है। तू भी इसे अंदर से निकाल पाना नामुमकिन है क्योंकि 4000 मीटर की गहराई में इसे छुड़ाने वाला कोई नहीं है। जो लोग अंदर फंसे हैं, वह बाहर निकलते 

Titan Submarine Full Story

दूर पूरी तरह से सील है। अगर बाहर निकल भी आते हैं तू भी इतनी ज्यादा प्रेशर में वह जिंदा ही ना बच पाते। दूसरी बड़ी प्रॉब्लम यह है कि दुनिया की एकलौती सबमरीन है जो इतना ज्यादा नीचे जा सकती है तो इसे समुद्र की गहराई में बचाने के लिए कोई दूसरी सबमरीन यहां तक जा ही नहीं पाएगी और ना ही कोई गोताखोर इतनी ज्यादा गहराई में जा सकता है। पर दोस्तों समुद्र में 200 मीटर के बाद अंधेरा ही अंधेरा होता है। Titan Submarine Full Story

4000 मीटर की गहराई में ऐसा अंधेरा होता है कि कुछ भी नजर नहीं आता तो फिर सवाल यह उठता है कि कैसे इसे बचाया जा सकता है। इसे बचाने के लिए अमेरिकन कोस्ट गार्ड और कैनेडियन को गॉड्स लगे हुए हैं कि एक तरीका है। ऐसे इक्विपमेंट्स का यूज़ किया जाए जिससे सबमरीन को समुद्र से बाहर खींच लिया जाए या फिर किसी ऐसे इक्विपमेंट का यूज करके। 

वापस से अपलोड करते हुए समुद्र के ऊपर ले आया जाए, लेकिन ऐसा करने के लिए भी आपको सबमरीन की लोकेशन पता होना चाहिए। लेकिन दोस्तों किसी को नहीं पता की छोटी कार जितनी सबमरीन कहां पर है। किलोमीटर की एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वह भी टाइम एकदम लिमिटेड है। Titan Submarine Update

titanic submarine passengers update

ऑक्सीजन खत्म हो जाएगा। कोस्ट गार्ड आरसी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वही सुना टेक्नोलॉजी का यूज करके भी पानी नहीं इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। एरोप्लेन से सोना और बाएं नाम के डिवाइस पानी में फेंके जा रहे हैं जो अंदर किसी भी तरह की आवाज में हलचल से सब वहीं का पता लगा सकते हैं क्योंकि जहां पर यह घटना हुई है वहां पर इतना ज्यादा अंधेरा है कि वहां पर देखा नहीं जा सकता। इसलिए केवल सुनकर ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा सकता है। इसलिए सपोर्ट करने की बनी हुई है। टाइटल स्क्रीन है। इसके अंदर कोई सीट नहीं होती है। बस सिलैंडरिकल शिप की जगह है जहां लगभग 5 लोग बैठ सकते हैं, जिनमें से एक पायलट होता है और 4 क्रू मेंबर इस संबंध को ऑपरेटिव कंट्रोल करने के लिए 

पेडगॉजिस किया जाता है जिससे गेम को खेला जाता है। उसी से इतनी बड़ी सबमरीन को भी कंट्रोल किया जाता है। वो काफी फेमस और रिच अरबपति है। यहां सबसे पहले तो इस सबमरीन से दूर करवाने वाली कंपनी के फाउंडर किस डॉक्टर नर्स है। फिर हम इजहार डी जो ब्रिटेन के बैनर है, 

इसको भी है और जिस दोस्त की कंपनी ब्लू ओरिजिन की रॉकेट से इस बीच में भी जा चुके हैं, फिर शहजादा दाऊद जो कि पाकिस्तान के काफी अमीर अरब पति है और साथ में उनका 19 साल का बेटा सुलेमान दाऊद और लास्ट में पॉल हेनरी जो कि एक एक्सप्रेस नेवी कमांडर है, सबमरीन पायलट है। 


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *