vehicle modification laws in india, bike modification

Top 5 Legal Bike Modification : अपने बाइक को इन तरीकों से सजाएँ

बाहर के देशो की तरह अपने भारत मे Bike Modification या Cars पर Modification करवाना पूरी तरीके से लीगल नहीं है। लेकिन हाँ कुछ कुछ छूट भारत मे कार या बाइक मोडीफिकेसन पर की गई है, जो की मे आपको बताने वाला हूँ की असल मे कोन – कोन सी मोड़िफिकेसन एसी है जो की हमारे भारत मे Legal की गई है।

BAR & MIRRORS Bike Modification In India

सबसे ज्यादा सवाल इसी मोडीफिकेसन को लेकर उठता है मे आपको बता दूँ की ये modification पूरी तरीके से लीगल है। हालांकि इसमे कई तरीके से लोग मिरर लगवाते है जिसमे की  – गोल, अंडे के आकार का , ओर चोकोर, ओर भी भोहोत सारे डेजाइन के होते है इन्हे आप केसे भी लगवा सकते है। ऊपर नीचे , अंदर बाहर केसे भी कहीं भी लगवा सकते है और ये पूरी तरिकसे से Legal है।

MIRROR INDICATOR Bike Modification In India

इसमे Legal ओर Illegal दोनों बाते शामिल है वो केसे मे आपको  आगे  बताता हूँ _  ये भी एक एसा कॉमन मोडीफिकेसन जो की लगभग लोग इस Modification को करवाते है। इसमे एसे है की जो मिरर्स होते है उसके अंदर लाइट्स लगी हुई होती है जो की मिरर के साथ साथ इंडिकेटर का कम भी करती है। इनको इस्तेमाल करने की अलग अलग शर्ते है – इस मिरर इंडिकेटर को आप तब इस्तेमाल कर सकते है जब की इंडिकेटर की लाइट ऑरेंज या येलो कलर की हो तब यह Legal माना जाएगा। अगर इस इंडिकेटर की लाइट का कलर अगर ऑरेंज या येलो से हट कर अगर दूसरा कलर है तो ये आपको चालान के करीब कर सकता है ये करना ILLEGAL है।

HEADLIGHT / INDICATOR GRILLS Bike Modification In India

जब आप अपनी Bike की Headlight या इंडिकेटर पर ग्रिल लगते हो तो ये Legal Modification मे आता है, अगर आप इसी ग्रिल यानि जाली को पूरी तरह से ढक दोगे तो इंडिकेटर लाइट नही दिखेगी तब जाके ये इलेगल माना जाएगा अन्यथा ये करवाना भी legal है।

LEVER / HAND GUARDS Bike Modification In India

इसे भी भोत सारे लोग Use करते है, मे आपको बता दूँ की ये आपकी सेफ़्टी के लिए काफी अच्छा है। इस Modification को करवाना पूरी तरीके से Legal है।

WHEEL COLOR Bike Modification In India

ये भी बहुत सारे लोगों का शोक होता है की अपनी Bike या स्कूटर का, हालांकि खास कर Bikes मे ही एसा देखने को मिलता है की अपनी बाइक की Wheel का जो कलर है वो पूरी तरीके से change करवा लेते है, तो मे आपको बता दु की ये modification आप आफ्नै गाड़ी पर करवा सकते है ओर ये पूरी तरीके से Legal है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *