Weather Update : चुभती-जलती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्‍यों में होगी बारिश, आएंगे आंधी-तूफान

Weather update new delhi – पिछले 2 दिनों से Delhi NCR में बनी Heat Wave से अब थोड़ी राहत मिलने वाली है। अगले 4 दिनों तक …

Weather Update : चुभती-जलती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्‍यों में होगी बारिश, आएंगे आंधी-तूफान

latest weather update, garmi se milegi rahat

Weather update new delhi – पिछले 2 दिनों से Delhi NCR में बनी Heat Wave से अब थोड़ी राहत मिलने वाली है। अगले 4 दिनों तक दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्रों (Delhi NCR Weather Update Today In Hindi) में रहने वाले लोगों को हीट वेव से अब बड़ी राहत मिलने वाली है।

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मंगल को साउथ वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है और आज भी पूरे दिन हीट वेव की कंडिशन बनी रहेगी.

अगर आगे आने वाले मौसम की बात करें तो नॉर्थवेस्ट इंडिया को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिट कर रहा है, जम्मू और कश्मीर में इसका प्रभाव दिखाई देना शुरू हो गया है। 24 और 25 मई को नॉर्थवेस्ट इंडिया, Delhi NCR और नॉर्थ राजस्थान (Rajasthan Weather Report In Hindi) में इसका असर रहेगा, यहां बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश भी हो सकती है. इन मैदानी इलाकों में 1-2 सेंटीमीटर तक बारिश होने की आशंका है।

अब टेम्परेचर भी होने वाला है कुछ कम, मिलेगी राहत Heat Wave

टेम्परेचर में 4-5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. तेज हवाएं भी चलेंगी, जिनकी स्पीड लगभग 40-45 किलोमीटर होगी। आपको बता दे की ये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कुछ स्लो मूव कर रहा है. ऐसे में, 26 और 27 मई को भी दिल्ली NCR में इसका प्रभाव जारी रहेगा।

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हिमाचल से जुड़े पंजाब के इलाक़ों और नॉर्थ राजस्थान के कुछ इलाकों में इस दौरान हेल स्टॉर्म की संभावना है, 24 और 25 मई को दिल्ली NCR में भी थंडर स्टॉर्म और लाइटनिंग रहेगी।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top