राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम पुलिस ने जारी की तूफान से बचाव की एडवाइजरी(Biparjoy In Rajasthan)

मौसम विभाग का आय बड़ा अपडेट: राजस्थान में होगी भारी बारिश रेड अलर्ट हुआ जारी, इन के लोग रहें सावधान आइए जानते है की पुलिस …

राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम पुलिस ने जारी की तूफान से बचाव की एडवाइजरी(Biparjoy In Rajasthan)

मौसम विभाग का आय बड़ा अपडेट: राजस्थान में होगी भारी बारिश रेड अलर्ट हुआ जारी, इन के लोग रहें सावधान आइए जानते है की पुलिस ने तूफान से बचने के लिए क्या क्या सुझाव दिये है।

सेना अलर्ट मोड पर

रक्षा मंत्रालय के राजस्थान प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आर्मी अलर्ट मोड पर है। सेना को गुजरात के विभिन्न शहरों में साजो-सामान के साथ तैनात किया गया है।

rajasthan Ka Mausam kaisa rahega

आज से ही जोधपुर में बदलेगा मौसम

जैसे-जैसे बिपरजॉय आगे बढ़ रहा है, मारवाड़ में मौसम बदल रहा है। बादल व नमी आ रही है। गुरुवार दोपहर बाद बादल, हवाएं और बारिश का मौसम होने के आसार है।

राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम पुलिस ने जारी की तूफान से बचाव की एडवाइजरी

आइए देखते है तूफान और बिगड़ते मौसम से बचने के लिए Rajasthan Police ने क्या क्या एडवाइज़रि जारी की है जिसका पालन हम सब को करना बेहद जरूरी है ताकि नुकसान से बचा जाये

  • अनावश्यक घरोंससे बाहर न निकलें।
  • मौसम विभाग, प्रशासन व पुलिस की चेतावनी, सावधानियों व निर्देशों का पालन करें।
  • घूमने-फिरने व भ्रमण वाले स्थल जैसे तालाब, झील, बांध इत्यादि वॉटर बॉडीज् के आसपास न जाएं।
  • घरों में इमरजेंसी लाइट व मोबाइल पूर्णतया चार्ज व चालू हालत में रखें।
  • रेडियो, एफएम, टीवी, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से लगातार सम्पर्क में रहें। सभी घोषणाओं व निर्देशों की पालन करें।
  • आंधी, तूफान व बारिश के दौरान बड़े पेड़ व पुराने जर्जर मकान, कच्चे मकानों व होर्डिंग आदि के नीचे शरण न लें।
  • पशु बाड़ों में बांधी जाने वाली गाय, भैंस आदि को बिजली पोल, पेड़ आदि से न बांधें।
  • बारिश के उपरान्त जल भराव वाले मार्ग, अण्डर पास में पानी भरा होने पर वहां से निकलने से बचें। न ही अपना वाहन निकालें।
  • किसी भी तरह की आशंका, संदेह या अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top