INFORMATION

आंसू से भी महंगा है ये लिक्विड बिच्छू का जहर इसके सामने कुछ नहीं

By AlwiGyan

अभी अगर बात की जाए की दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड कौनसा है तो क्या जवाब आएगा ?

येही की "दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड आंसू होता है, जिसमें 1% पानी और 99% फीलिंग होती है"

और फीलिंग से हटकर बात की जाए तो बिच्छू का जहर.. है ना

लेकिन आज हम आपको आंसू और बिच्छू के जहर से भी महंगे तरल पदार्थ यानि लिक्विड के बारे में बताते है।

ये लिक्विड एक दवाई है जिसका केवल एक डोज़ ही 16 करोड़ भारतीय रुपए में आता है।

इस दवा का नाम है ज़ोल्गेन्स्मा (Zolgensma) ये डोज़ एक दुर्लभ किस्म की आनुवांशिक बीमारी का तौड़ है।

अब शायद आपको पता चल गया होगा की आंसू से भी कीमती लिक्विड Zolgensma है जो की आँसुओ को रोकता है।

यहाँ से आप जान सकते है की आखिर भारत में किसको दी थी ये दवा