Gold Business

ये भारतीय कारोबारी पूरी दुनिया को बेचता है सोना

गुजरात के इस कारोबारी ने महज 10 हजार रुपये से अपना बिजनेस किया,आज 2.5 लाख करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस खड़ा कर दिया है

गुजरात के राजेश मेहता ने 2 हजार रुपये अपने भाई से और 8 हजार रुपये बैंक से उधार लेकर 1982 में बिजनेस शुरू किया था

Rajesh Mehta

1989 में उन्होंने सोने के आभूषणों के कारोबार में कदम रखा और ...

बेंगलुरु में अपने गैरेज में एक सोने की निर्माण इकाई शुरू की

ब्रिटेन, दुबई, ओमान, कुवैत, अमेरिका और यूरोप को सोना निर्यात करना शुरू किया

1992 तक उनका व्यवसाय बढ़कर 2 करोड़ रुपये प्रति वर्ष हो गया फिर गति पकड़ी और हाए साल 1200 करोड़ रुपये का व्यवसाय बन गया

2021 में कंपनी का रेवेन्यू 2.58 लाख करोड़ रुपये था

rajesh exports भारत, स्विट्जरलैंड और दुबई से सोने के आभूषण और सोने के उत्पादों का निर्यात करती है।