आने वाले 2 दिनों में गर्मी से राहत और 25 जून को होगी मानसून 2023 की एंट्री

10 दिनों का मौसम 2023 आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा आइए बताते है राजस्थान मौसम विभाग की माने तो पिछले …

आने वाले 2 दिनों में गर्मी से राहत और 25 जून को होगी मानसून 2023 की एंट्री

10 दिनों का मौसम

10 दिनों का मौसम 2023 आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा आइए बताते है राजस्थान मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे में राजस्थान के जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर , राजसमंद, अजमेर, माउंट आबू, जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई जिलों में अच्छी ख़ासी बारिश देखने को मिली है।

आने वाले 2 दिनों में गर्मी से राहत और 25 जून को होगी मानसून 2023 की एंट्री
Photo : Google
  • 25 से 30 जून तक मानसून आएगा
  • तापमान में हुई गिरावट
  • बहुत सारे जिलों में तेज़ बारिश

IMD Jaipur की माने तो अभी भी तूफ़ान बिपरजॉय का असर राजस्थान में बाकी है और अगले 24 घंटों में तेज़ बारिश की आशंका बताई गयी है और पूर्व के राजस्थानी इलाके में तेज़ आँधी और भरी बारिश का भी अनुमान लगाया हुआ है।

25 जून से 30 तक पहुंचेगा मानसून

और बात करें राजस्थान के तापमान की तो पिछले 24 घंटों में तापमान में कमी देखने को मिली है जिसके कारण लोगों काफी राहत महसूस हुई है, साथ ही आने वाले अगले 2 दिनों में भी तापमान में कमी ही देखने को मिलेगी ये कोई 10 दिनों का मौसम नहीं बताया गया है।

मौसम विभाग जयपुर राजस्थान की माने तो अभी भी Monsoon Rajasthan मे आने में लगभग 4 से 8 दिन लगेंगे लगभग 25 June 2023 के बाद ही हम सब को मानसून राजस्थान में देखने को मिलेगा जो की काफी लेट आया है अबकी बार मानसून राजस्थान में।

Source – IMD Jaipur & SkyMet

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top