ऐसे experiences जो आपको life में grow करने में बहुत help करते है – दोस्तों आज में आप सभी को बताने वाला हूँ 5 ऐसे ज़िन्दगी के अनुभव जो अगर आप कर लो तो आपको आपकी Life में Grow होने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी और आप औरों के मुक़ाबले में जल्दी ज्यादा Sucess हो सकोगे तो चलिए बिना किसी देरी के कार्यकर्म शुरू करते है।
life experiences that will help you grow, life changing experiences, how to grow in life
Experience Number 1 – life में किसी भी तरह की responsibility लेना responsibility लेने से इंसान over drive mode में चला जाता है और पहले के मुकाबले better perform करता है इसलिए अगर आपको class monitor, project leader and hostel में अकेले रहने जैसी opportunities मिले तो उन्हें खुले हाथों से अपनाओ क्योंकि वो आपको comfort zone से बाहर निकलकर खुद के दम पर decision लेना सिखाएगी।
Experience Number 2 – किसी समझदार इंसान के साथ समय बिताना ऐसे व्यक्ति के साथ बिताया हुआ थोड़ा समय भी आप पर ऐसा influence छोड़ता है कि कई बार आपको ऐसी learnings मिल जाती है जो जीवन भर आपका साथ देती है।
Experience Number 3 – travelling करना जब आप किसी नयी जगह पर जाते हो तो को normal के मुकाबले ज्यादा observe करते हो आप अपने मन की छोटी सी दुनिया से बाहर निकलते हो नए cultures को explore करते हो जिनसे आपको दुनिया को देखने का नजरिया बदल जाता है।
Experience Number 4 – नए लोगों से मिलना ऐसा करने से आपकी communication skills improve होती है और कई बार आप ऐसे लोगों से भी मिलते हो जिनके goals और interest आपसे बहुत similar है और जिनके साथ रहने से आप भी बहुत तेज़ी से grow कर पाते हो।
Experience Number 5 – अपने किसी भी goal को पूरे effort के साथ डूबकर pursue करना ऐसा करने से आपका character build होता है और hard work करने की habit बनती है ये experience आपके struggling time में आपके बहुत काम आता है क्योंकि ये आपको self believe देता है कि मैंने life में पहले भी कुछ hard work करके achieve किया आगे भी कर सकता हूँ।
Leave a Reply