कैसे बना वहदम एक ग्लोबल ब्रांड – How Vahdam tea became global brand ?

कहानी है बालासरदा की जिन्होंने एक बार Starbucks में Indian चाय पिया वहाँ से उन्हें एक बड़ी opportunity समझ में आयी कि Indian tea काफी …

कैसे बना वहदम एक ग्लोबल ब्रांड – How Vahdam tea became global brand ?

vahdam teas founder

कहानी है बालासरदा की जिन्होंने एक बार Starbucks में Indian चाय पिया वहाँ से उन्हें एक बड़ी opportunity समझ में आयी कि Indian tea काफी ज्यादा popular है लेकिन Darjeeling और हर जगह पैदा होने वाले चाय को पूरी दुनिया में exposure नहीं मिला है जिसके बाद उन्हें एक नया concept समझ में आया।

उन्होंने Vahdam tea की शुरुआत किया और इसके बाद साल 2015 में दिल्ली के रहने वाले 23 साल के बालासरदा ने एक नए चाय brand की शुरुआत किया vahdam teas और इस पे इन्होंने loose चाय पत्तियाँ बेचना शुरू किया जहाँ पे ये Darjeeling से चाय पत्तियाँ ले आके उसको दिल्ली में उसकी package पूरे दुनिया में बेचा करते थे।

और धीरे-धीरे ये ब्रांड पूरी दुनिया में globally काफी ज्यादा popular हो गया अपने सही टेस्ट और सही अंदाज की वजह से आज पूरे US में एक हजार से ज्यादा shops में इनकी चाय पत्तियां बिका करती हैं और US से करीब पंद्रह लाख लोग इनकी चाय पिया करते हैं।

Bala Sarda, Founder and CEO, Vahdam Teas

Vehdam Tea का 50% revenue US से आता है और बाकी यूरोप और इंडिया और बाकी दुनिया से आता है और पिछले साल इन्होंने एक सौ दस करोड़ रुपए की funding भी generate की है और साल दो हजार बीस इन्हें Jeff Bezos की तरफ से global assembly of the year का award भी मिला था।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top