gujarat titans vs chennai super kings 2023

GT vs CSK Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया

CSK vs GT Highlights 2023, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings 2023

GT vs CSK Match Highlights – 1st Match

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, गुजरात ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे हार्दिक ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ियों तैयारी बेहतर तरह से की है और हम गेम को इंजॉय करेंगे| जाते-जाते हार्दिक पंड्या ने बताया कि मुझे अभी प्लेइंग इलेवन के बारे में कुछ पता नहीं है|

टॉस गंवाने के बाद एमएस धोनी ने बताया कि हम भी यहाँ पर चेज़ ही करना चाहते थे ये विकेट हार्ड लग रही है इसलिए बाद में बल्लेबाज़ी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी| हमें बस यहाँ पर सकारात्मक सोच के साथ खेलना है| ड्यू यहाँ पर नहीं आएगी इसलिए कोई परेशानी नहीं है| यहाँ खेलना काफी अच्छी बात है| हमारी तैयारियां अच्छी रही हैं और काभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहे हैं तो प्लान बनाने में और भी आसानी होती है| चार विदेशी हैं आज के इस मुकाबले में खेल रहे हैं|

GT vs CSK Match Highlights
GT vs CSK Match Highlights

Chennai Super Kings Playing 11

चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) – डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर|

Gujrat Titans Playing 11

गुजरात (प्लेइंग इलेवन) – ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसफ|

चेन्नई की टीम ने की बेहतरीन शुरुआत!!! रुतुराज गायकवाड़ के द्वारा खेली गई 92 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई ने गुजरात की टीम के सामने 179 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई धोनी की सेना को पहला झटका डेवोन कॉनवे (1) के रूप में लगा जिसके बाद मैदान पर आए मोईन अली (23) ने आकर कुछ बाउंड्री लगाई लेकिन लगातार बड़ा हिट लगाने के प्रयास में राशिद खान का शिकार बन गए| जिसके बाद आए बेन स्टोक्स (7) को भी करामाती खान से अपना पवेलियन का रास्ता दिखाया और माही की आर्मी को बैक फुट पर ला दिया| हालाँकि एक तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज़ में फिर गायकवाड़ ने बल्लेबाज़ी की और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| वहीँ उनका पूरा साथ अंबाती रायडू (12) ने दिया और रन गति को आगे की ओर बढ़ाने लगे| दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई लेकिन रायडू भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे|

हालाँकि एक तरफ से बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ (92) की पारी का अंत अल्जारी जोसफ ने किया और उसी ओवर में उन्होंने जडेजा का भी शिकार करते हुए चेन्नई की रन गति को धीमा कर दिया| अंत में कप्तान एमएस धोनी (14) ने कुछ बड़े शॉट लगाया और उनका साथ मिचेल सेंटनर (1) ने देते हुए टीम के स्कोर को 178 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच गुजरात टीम के लिए अल्जारी जोसफ, मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 विकेट हासिल किया जबकि जोशुआ लिटिल के हाथ 1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौनसी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए जीत के साथ इस लीग का आगाज़ करती है?

गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ की शुरुआत, CSK को 5 विकेट से हराया

चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक जीत गुजरात के नाम दर्ज हुई| डिफेंडिंग चैंपियन ने जीत के साथ लीग की शुरुआत की है| इंडियन टी20 लीग के पहले मुकाबले में चेन्नई को 5 विकटों से हराते हुए जीत के साथ इस प्रतियोगिता में गुजरात ने अपने सफ़र की शुरुआत की है| इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल पहली बार इस क्रिकेट लीग में हुआ जो काफी हद तक दोनों ही टीमों के लिए फायदेमंद भी रहा|

चेन्नई की तरफ गेंदबाजी में तुषार देशपांडे को लाया गया था जिन्होंने शुभमन गिल का एक अहम विकेट लेकर मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ दिया लेकिन उससे पहले गुजरात की तरफ से साईं सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा गया था जिनके बल्ले से 22 तूफानी रन्स आये थे| यानी आज के इस मुकाबले में दोनों ही इम्पैक्ट प्लेयर्स ने अपना काम बखूबी पूरा किया| पहली पारी में गायकवाड की 92 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने बोर्ड पर 178 रन्स लगाए थे|

एक समय ये स्कोर 200 के पार जाता दिख रहा था लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की जिसकी वजह से रन गति पर रोक लग गई| इस रन चेज़ में गिल (63) के बल्ले से अर्धशतक तो निकला लेकिन अंतिम के समय में विजय शंकर (27) के ऊपर काफी दारोमदार आ गया| मुकाबला काफी टाईट हो रहा था और विकेट के पीछे से धोनी ने चतुराई दिखाते हुए शंकर का भी विकेट बेहतरीन फील्ड सेटिंग के चलते हासिल किया और गेम में शानदार वापसी की| सबको ऐसा लगा कि अब यहाँ से चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर ले जायेगी लेकिन फिर राशिद करामाती खान (10) ने बैक टू बैक छक्का और चौका लगाकर मुकाबले को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| आखिरी की 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार थी जिसे तेवतिया (15) और राशिद की जोड़ी ने हासिल करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|

Ms Dhoni On GT vs CSK

मैच गंवाकर बात करने आए चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी में कुछ रन्स कम बनाए| आगे धोनी ने कहा कि हम सब जानते थे कि ड्यू आएगी| धोनी ने ये भी बोला कि हमारी गेंदबाज़ी ठीक हुई लेकिन कुछ नो बॉल हो गए जिसके कारण अतिरिक्त रन्स गए| नो बॉल गेंदबाज़ के नियंत्रण में होता है जिसे वो सुधार सकते हैं और हम उसपर ज़रूर काम करेंगे| जाते-जाते एमएस ने बताया कि शिवम दूबे गेंदबाज़ी में एक अच्छा विकल्प थे लेकिन मैंने उन्हें इस्तेमाल नहीं किया|

Hardik Pandya On GT vs CSK

मुकाबले को जीतकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मैं जीत से काफ़ी ख़ुश हूँ लेकिन हमने अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया था| आगे हार्दिक ने कहा कि राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अंत में काफी अच्छा खेला और टीम को जीत के पार ले गए| जाते-जाते हार्दिक पंड्या ने बताया कि आज मेरे और शुभमन के द्वारा लगाया गया शॉट बेहतर नहीं था और हम ग़लत समय पर ग़लत शॉट खेल बैठे थे जिसे हमें सुधारना होगा|   

प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार राशिद खान को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद राशिद काफी खुश दिखाई दिए और बात करते हुए कहा कि मुझे गर्व है खुद पर कि मैं टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाया| आगे अपनी गेंदबाजी पर कहा कि लेफ्टी बल्लेबाजों के खिलाफ बॉल डालना थोड़ा मुश्किल होता है| मोईन और बेन दोनों ही काफी खतरनाक बल्लेबाज़ हैं और उनके खिलाफ चीज़ों को साधारण रखना ही मेरी रणनीति रहती है| बल्लेबाज़ी पर कहा कि मैं नेट्स में इसके लिए काफी मेहनत करता हूँ जिसका मुझे फायदा मिलता है|

Full Scorecard of GT vs CSK 1st Match 2023

CSK 1st Match Scoreboard Against GT

BatsmenRuns4s6sSR
ड कॉनवेबोल्ड मोहम्मद शमी1
(6)
0016.66
ऋ गायकवाडकॉट शुभमन गिल बोल्ड अल्जारी जोसफ92
(50)
49184
म अलीकॉट ऋद्धिमान साहा बोल्ड राशिद खान23
(17)
41135.29
ब स्टोक्सकॉट ऋद्धिमान साहा बोल्ड राशिद खान7
(6)
10116.66
अ रायडूबोल्ड जोशुआ लिटिल12
(12)
01100
श दुबेकॉट राशिद खान बोल्ड मोहम्मद शमी19
(18)
01105.55
र जडेजाकॉट विजय शंकर बोल्ड अल्जारी जोसफ1
(2)
0050
ए धोनी (c)नाबाद14
(7)
11200
म सैंटनरनाबाद1
(3)
0033.33
द चाहर
र हंगरगेकर
त देशपांडे
Extras8 (b 1, lb 6, w 0, nb 1, p 0)
Total178/7 (20.0)
BowlerOMRWER
म शमी402927.25
ह पंड्या302809.33
ज लिटिल4041110.25
र खान402626.50
अ जोसफ403328.25
यश दयाल1014014.00
Fall of WicketsScoreOver
ड कॉनवे14-12.2
म अली50-25.5
ब स्टोक्स70-37.4
अ रायडू121-412.5
ऋ गायकवाड151-517.1
र जडेजा153-617.4
श दुबे163-718.3

GT 1st Match Scoreboard Against CSK

BatsmenRuns4s6sSR
ऋ साहाकॉट शिवम दुबे बोल्ड राजवर्धन हंगरगेकर25
(16)
22156.25
श गिलकॉट ऋतुराज गायकवाड बोल्ड तुषार देशपांडे63
(36)
63175
स सुदर्शनकॉट एमएस धोनी बोल्ड राजवर्धन हंगरगेकर22
(17)
30129.41
ह पंड्या (c)बोल्ड रवींद्र जडेजा8
(11)
0072.72
व शंकरकॉट मिचेल सैंटनर बोल्ड राजवर्धन हंगरगेकर27
(21)
21128.57
र तेवतियानाबाद15
(14)
11107.14
र खाननाबाद10
(3)
11333.33
म शमी
ज लिटिल
यश दयाल
अ जोसफ
Extras12 (b 0, lb 6, w 4, nb 2, p 0)
Total182/5 (19.2)
BowlerOMRWER
द चाहर402907.25
त देशपांडे3.2051115.30
र हंगरगेकर403639.00
म सैंटनर403208.00
र जडेजा402817.00
Fall of WicketsScoreOver
ऋ साहा37-13.5
स सुदर्शन90-29.3
ह पंड्या111-312.1
श गिल138-415
व शंकर156-518