PBKS vs KKR Match Highlights: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराया

PBKS vs KKR Match Highlights
PBKS vs KKR Match Highlights

PBKS vs KKR Match Highlights, डकवर्थ लुईस नियम से जीता मैच

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के दूसरे मुकाबले में हमारे साथ| जहाँ पंजाब और कोलकाता के बीच मोहाली के मैदान पर रोमांचक मैच होने जा रहा है| इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं| हालाँकि दोनों ही टीम यहाँ पर अपना-अपना पहला मैच खेलने वाली हैं| एक तरफ पंजाब की कप्तानी का भार शिखर धवन के कन्धों पर होगा जबकि कोलकाता के लिए नितीश राणा कप्तानी करवाते हुए दिखाई देंगे| दोनों ही टीमों में काफी बड़े बड़े नाम शामिल हैं जो किसी भी पल मुकाबले को इधर से उधर कर सकते हैं| अब बात करें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो एक ओर कोलकाता की टीम में वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे ख़तरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं| वहीँ पंजाब के पास शिखर धवन, शिकंदर रज़ा, भानुका राजपक्षे और शाहरुख खान टीम का हिस्सा हैं जो अपनी टीम के लिए अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे| खैर अब जो भी हो लेकिन मुकाबले में काफी आनंद आने वाला है ये तो पक्का है| तो दोस्तों तैयार हो जाइए एक रोमांचक मुकाबले के लिए|

KKR vs PBKS, IPL 2023

टॉस – कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे राणा ने कहा कि पिछले दो दिनों से यहाँ पर बारिश हो रही है जिसके कारण पिच में नमी आ गई होगी और हम उसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं| जाते-जाते नितीश राणा ने कहा कि हमने अपनी टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है|

टॉस गंवाकर बात करने आए पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हमारी तैयारी काफी अच्छी है और हम यहाँ पर बेहतर प्रदर्शन करने को देख रहे हैं| जाते-जाते धवन ने कहा कि हमने भी अपने चार विदेशी खिलाड़ियों को टीम में रखा है|

PBKS vs KKR Match Highlights

Punjab Kings Playing 11

कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) – रहमानुल्लाह गुरबाज, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती|

कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर्स – सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, डेविड वीजे।

Kolkata Knight Riders Playing 11

पंजाब (प्लेइंग इलेवन) – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रज़ा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर|

पंजाब के लिए इम्पैक्ट प्लेयर्स – ऋषि धवन, अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, मोहित राठी।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के कन्धों पर होगा| वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार…

तबाड़तोड़ अंदाज़ में की पंजाब की टीम ने शुरुआत!!! भानुका राजपक्षे के द्वारा खेली गई तूफ़ानी अंदाज़ में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने कोलकाता टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई गब्बर की सेना को पहला झटका प्रभसिमरन सिंह (23) के रूप में लगा| जिसके बाद मैदान पर आए भानुका ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिया और बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे| वहीँ दूसरे छोर से धवन ने भी समय-समय पर बाउंड्री लगाकर अपना हाथ खोला| दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| हालाँकि इसी बीच गेंदबाज़ी में राणा ने बदलाव किया और उमेश के हाथ में बॉल थमाई| इसी बीच उमेश ने भानुका राजपक्षे (50) का विकेट लेकर अपने कप्तान को ख़ुश कर दिया|

वहीँ जितेश शर्मा (21) ने आकर फिर बाउंड्री लगाया शुरू कर दिया| ऐसे में अनुभवी गेंदबाज़ साउदी ने आकर जितेश को पवेलियन का रास्ता दिखाया| जिसके बाद शिखर धवन (40) भी चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए| अंत में सैम करन (26) ने कुछ बाउंड्री लगाया और उनका पूरा साथ शाहरुख खान (11) ने दिया और अपनी टीम के स्कोर को 191 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच कोलकाता टीम के लिए टिम साउदी ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि सुनील नरेन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथ 1-1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौनसी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए जीत के साथ इस लीग का आगाज़ करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

ओह!!! बारिश काफी तेज़ी से होने लगी जिसके कारण मुकाबले को यहाँ पर रोका गया| डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार कोलकाता अभी पंजाब से इस समय 7 रन पीछे है| यानी अब अगर मुकाबला नहीं शुरू होता है तो पंजाब इस मुकाबले को जीत जायेगी|

इंडियन टी20 लीग के दूसरे मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 7 रनों से शिकस्त दे दी है| बारिश ने इस मुकाबले में खलल डाली थी लेकिन तबतक पंजाब के गेंदबाजों ने 146 रनों पर कोलकाता के 7 विकेट गिराकर मुकाबले को अपनी पकड़ में कर लिया था| फिर बारिश के बाद ये मुकाबला शुरू नहीं हो पाया जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया गया और पंजाब को 7 रनों की जीत मिल गई|

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कोलकाता के लिए ग़लत साबित हो गया| पंजाब की तरफ से भानुका के अर्धशतक की बदौलत टीम ने बोर्ड पर 191 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था| इस रन चेज़ में ऐसा लगा कि कोलकाता की टीम सकारात्मक अंदाज़ में जीत हासिल कर लेगी क्योंकि उनकी बल्लेबाज़ी लाइनअप काफी कमाल की थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका|

स्विंग के किंग अर्शदीप सिंह ने रन चेज़ के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में मंदीप और अनुकूल का विकेट लेकर बल्लेबाज़ी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| हाँ एक छोर से रहमानुल्लाह गुरबाज (22) ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाना जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा| महज़ 80 रनों पर अपने 5 विकेट गंवाने के बाद कोलकाता की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई थी| तभी आये रसेल (35) ने गेंदबाजों को मसलना शुरू किया और बड़े शॉट्स लगाने लगे लेकिन फिर सैम करन ने उनका विकेट लेकर गेम को पूरी तरह से पलट दिया| उनके ठीक बाद भी वेंकटेश भी पवेलियन लौट गए और फिर बारिश ने आकर सब समीकरण साफ़ कर दिया| अंत में अम्पायरों ने डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया और पंजाब को विजेता घोषित किया|

Full Scorecard of PBKS vs KKR 2nd Match 2023

PBKS Match Scoreboard Against KKR

BatsmenRuns4s6sSR
प सिंहकॉट रहमानुल्लाह गुरबाज बोल्ड टिम साउदी23
(12)
22191.66
श धवन (c)बोल्ड वरुण चक्रवर्ती40
(29)
60137.93
भ राजपक्षेकॉट रिंकू सिंह बोल्ड उमेश यादव50
(32)
52156.25
ज शर्माकॉट उमेश यादव बोल्ड टिम साउदी21
(11)
12190.90
स रजाकॉट नितीश राणा बोल्ड सुनील नरेन16
(13)
11123.07
स करननाबाद26
(17)
02152.94
श खाननाबाद11
(7)
20157.14
न एलिस
ह ब्रार
र चाहर
अ सिंह
ऋ धवन
Extras4 (b 0, lb 1, w 2, nb 1, p 0)
Total191/5 (20.0)
BowlerOMRWER
उ यादव402716.75
ट साउदी4054213.50
स नरेन4040110.00
व चक्रवर्ती402616.50
श ठाकुर4043010.75
Fall of WicketsScoreOver
प सिंह23-12
भ राजपक्षे109-211
ज शर्मा135-313.3
श धवन143-414.3
स रजा168-517.5

KKR Match Scoreboard Against PBKS

BatsmenRuns4s6sSR
म सिंहकॉट सैम करन बोल्ड अर्शदीप सिंह2
(4)
0050
र गुरबाजबोल्ड नाथन एलिस22
(16)
31137.50
अ रॉयकॉट सिकंदर रजा बोल्ड अर्शदीप सिंह4
(5)
1080
व अय्यरकॉट राहुल चाहर बोल्ड अर्शदीप सिंह34
(28)
31121.42
न राणा (c)कॉट राहुल चाहर बोल्ड सिकंदर रजा24
(17)
31141.17
र सिंहकॉट सिकंदर रजा बोल्ड राहुल चाहर4
(4)
00100
आ रसेलकॉट सिकंदर रजा बोल्ड सैम करन35
(19)
32184.21
श ठाकुरनाबाद8
(3)
01266.66
स नरेननाबाद7
(2)
01350
ट साउदी
उ यादव
Extras6 (b 2, lb 1, w 1, nb 2, p 0)
Total146/7 (16.0)
BowlerOMRWER
स करन3038112.66
अ सिंह301936.33
न एलिस302719.00
स रजा302518.33
ऋ धवन1015015.00
र चाहर201216.00
ह ब्रार10707.00
Fall of WicketsScoreOver
म सिंह13-11.1
अ रॉय17-22
र गुरबाज29-34.2
न राणा75-49.2
र सिंह80-510.1
आ रसेल130-614.5
व अय्यर138-715.3

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top