ज्योति मौर्य केस में लाल डायरी ने किया नाक में दम, खुलने वाले हैं राज़, सस्पेंड होने का मंडराया खतरा!

jyoti maurya sdm latest news: PCS अधिकारी ज्योति मौर्य (jyoti maurya case) मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है, पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और अब राज्य सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच भी शुरू हो गई है. आलोक मौर्य ने ज्योति पर…

by

jyoti maurya case latest news in hindi

jyoti maurya sdm latest news: PCS अधिकारी ज्योति मौर्य (jyoti maurya case) मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है, पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और अब राज्य सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच भी शुरू हो गई है. आलोक मौर्य ने ज्योति पर 5 से 8 लाख रुपये हर महीने धन उगाही का आरोप लगाया है तथा इसके लिए शिकायत करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर सबूत भी होने का दावा किया था।

SDM Jyoti Maurya Case में ज्योति मौर्या के जांच अधिकारी से मिलने के दूसरे दिन बुधवार को उनके पति आलोक मौर्य ने जांच अधिकारी से मुलाकात की है। कहा कि जो भी आरोप ज्योति पर लगाए हैं उसके समर्थन में उनके पास ठोस सबूत भी हैं और बता दें की जांच अधिकारी ने उन्हें 20 दिन की मोहलत दी है और अब वह 28 अगस्त को जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होंगे।

jyoti maurya sdm latest news, sdm jyoti maurya suspended? आइए जानते है

शिकायत का संज्ञान लेते हुए सरकार की ओर से तीन सदस्य कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. खास बात यह है कि मामला एक लाल डायरी के इर्द-गिर्द घूम रहा है. सोशल मीडिया में भी यह लाल डायरी बड़े सवाल खड़े कर रही थी, जिसमें तथाकथित रूप से अधिकारी ज्योति मौर्य के लेनदेन की बात कही जा है. अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो यही कारण अधिकारी के सस्पेंशन का आधार हो सकता है.

jyoti maurya case लाल डायरी में छुपे हैं कई राज

आलोक मौर्य का कहना है कि उनके पास ज्योति मौर्य पर लगाए गए आरोपों में पर्याप्त सबूत हैं. आलोक के मुताबिक न सिर्फ लाल डायरी बल्कि और भी कुछ ऐसे तथ्य मौजूद हैं जिसे अभी सार्वजनिक करना बाकी है. उन्होंने आगे कहा, ‘जल्द ही हम और सबूत शासन को सौपेंगे, जिससे यह तय हो जाएगा की ज्योति भ्रष्टाचार में पूरी तरीके से लिप्त है’.

ज्योति मौर्य को बदनामी का डर!

उधर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि उनके पति आलोक के पास कई ऐसे पर्सनल और प्रोफेशनल दस्तावेज हैं, ज्योति का कहना था कि अगर आलोक के खिलाफ समय रहते कार्रवाई ना हुई तो वह विभाग और उन्हें बदनाम करने की लगातार कोशिश करता रहेगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *