BJP’s Sana Khan Murder Case अभी हाल में मे सामने आया है की Nagpur की BJP नेता सना खान का मर्डर अभी 8 या 9 दिनों पहले हुआ है और अब जाके इसकी गुत्थी सुलझी है जो की जबलपुर पुलिस ने सुलझाई है।
बीजेपी नेता सना खान की हत्या करने वाले जबलपुर के कुख्यात शराब माफिया और रेत तस्कर अमित उर्फ पप्पू साहू को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. आठ दिन पहले जबलपुर में बीजेपी नेता सना खान की हत्या कर दी गई थी. अमित ने सना का शव हिरन नदी में फेंकने की बात कबूल कर ली है। आखिरकार नागपुर पुलिस ने शुक्रवार को अमित साहू को गिरफ्तार कर लिया।
भाजपा नेत्री सना खान की हत्या कैसे हुई?

2 अगस्त को सना खान अमित से मिलने नागपुर से जबलपुर गई थीं, सना अमित से 50 लाख रुपये लेकर लौटना चाहती थी। हालांकि 2 अगस्त के बाद से सना का मोबाइल फोन बंद है. जब उसकी मां को शक हुआ तो उसने मनकापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

और अब पता चला की Sana Khan का मर्डर हो चुका है जो की कहा जा रहा है की जब सना खान अमित से मिलने आई थी तो उनके बीच बहुत वाद विवाह हो गया था किसी बात को लेकर तो अमित साहू ने सना खान को सिर पर डंडे से पीटकर हत्या कर दी।
बीजेपी नेता सना खान कौन है?
सना खान दरअसल नागपुर की बीजेपी नेता थी जो की अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर से लापता हो गयी थी और अब जांच पड़ताल से पता चला है की Sana Khan का Murder हो चुका है और ये कम उसके पति अमित उर्फ पप्पू साहू ने की थी।
अमित साहू (पप्पू साहू) कौन है?
जबलपुर का अमित साहू (पप्पू साहू) रेत चोरी कर अवैध रूप से तस्करी करता है और अवैध शराब गिरोह भी चलाता है. वह एक कुख्यात गैंगस्टर के रूप में जाना जाता है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
BJP Sana Khan Photos, सना खान फोटो



भाजपा नेत्री सना खान (Sana Khan BJP)
नागपुर के मानकापुर इलाके में रहने वाली भाजपा नेत्री सना खान ने छह महीने पहले बिलहरी निवासी ढ़ाबा संचालक अमित साहू (पप्पू) से विवाह किया था। एक अगस्त को वह अपनी मां को सूचना देकर जबलपुर के लिए निकली थीं। दो अगस्त को सना ने रिश्तेदार इमरान को फोन कर जबलपुर पहुंचने की जानकारी दी। इसी दिन शाम को उन्होंने दोबारा इमरान से फोन पर बात कर अमित साहू द्वारा मारपीट करने की बात कही।