UPI Charges : घबराएँ नहीं आपको नहीं लगेगा, UPI पेमेंट पर आए नए आदेशों को समझिए

UPI Transaction : क्या UPI Payment पर लगेगा चार्ज? NPCI ने किया ये बड़ा एलान UPI Payment Charges : NPCI ने UPI Payment का इस्तेमाल …

UPI Charges : घबराएँ नहीं आपको नहीं लगेगा, UPI पेमेंट पर आए नए आदेशों को समझिए

UPI Charges rule

UPI Transaction : क्या UPI Payment पर लगेगा चार्ज? NPCI ने किया ये बड़ा एलान

UPI Payment Charges : NPCI ने UPI Payment का इस्तेमाल करने वालों को दिया झटका, इस तरह के Payment पर यूजर्स को इंटरचेंज फीस के तौर पर शुल्क लगेगा, यहाँ जानिए क्या है पूरा मामला।

बता देवें NPCI ने कहा कि UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था वैसी ही है जैसी थी, इस पेमेंट सिस्टम में कोई भी बदलाव नहीं है, ₹2000 तक के पेमेंट पर अभी भी किसी भी तरह का चार्ज नहीं है, बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक खाते में की जाने वाली पेमेंट पर कोई भि चार्ज नहीं है, लेकिन ये बात जान लो की प्री पेड वॉलेट के जरिए की गई UPI Payment पर मर्चेंट को चार्ज देना होगा।

जानकारी के लिए बता की इस नियम ग्राहक पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे ट्रांसैक्शन की संख्या 1% से भी कम है, NPCI ने कहा कि UPI Free, Fast, Secure And Seamless है, हर महीने बैंक अकाउंट के जरिए कस्टमर्स और मर्चेंट्स के लिए 8 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस होते हैं, जो बिल्कुल फ्री होते हैं जिन का किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।

UPI Payment Charge

किसे देना होगा चार्ज ? कितनी देनी होगी इंटरचेंज फीस

जानकारी के लिए बता दे की ये जो ये नया प्रस्ताव हैं वो सिर्फ Wallets & PPI के लिए है। यानी अगर आप किसी भी वॉलेट जैसे PhonPe Wallet, Paytm Wallet, MobiKwik Wallet जैसे और भी Wallets है जिन में से 2 हजार से अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इंटरचेंज फीस लग सकती है, लेकिन ये चार्ज सिर्फ मर्चेंट को लगेगा। यानी अगर आप प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट (PPI) जैसे कि वॉलेट, क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको इंटरचेंज फीस देना होगा। ये चार्ज आपके द्वारा मर्चेंट को किए गए कुल पेमेंट का 1.1 फीसदी होगा। ये भी तब जब ये 2000 रुपये से अधिक होगा। ये बिल्कुल वैसा ही है जो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के केस में होता है। बैंक टू बैंक ट्रांजैक्शन अभी भी पूरी तरह से फ्री है।

क्या इसका आम जनता पर भी होगा इसका असर ?

इंटरचेंज चार्ज लगने पर आम व्यक्ति के जेब पर कोई असर नहीं होगा। ऐसे में 2000 रुपये से कम का भुगतान करने वाले वाले मर्चेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक NPCI के सर्कुलर में 2,000 रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन पर ही यह इंटरचेंज फीस वसूला जाएगा. यह फीस आमतौर पर 2,000 रुपये से अधिक राशि का कुल 1.1 फीसदी होगा, NPCI ने अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग इंटरचेंज फीस तय की है. कृषि और टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूला जाएगा. साथ में ये भी जान लो की यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को देना पड़ेगा।

UPI Transaction ₹2,000 से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज? NPCI ने बता दिया किसको देने होंगे पैसे

  • UPI transaction charges
  • UPI payment charges
  • UPI charges
  • NCPI
  • UPI Payment
  • upi interchange fee
  • upi
  • upi ppi fee
  • upi merchant transaction
  • paytm
  • phone pe
  • G Pay

शॉर्ट में समझे UPI Charges

साफ शब्दों में अगर इस बात को समझा जाए तो ये सारा मामला व्यापारियों के लिए है और उम मे भी चार्ज तब लगेगा जब किसी वैलट के द्वारा पेमेंट किया जाएगा और वो भी 2000 रुपए से ज्यादा का, और जैसा की हम सब को पता है ही की हम लोग तो वैलट का बहुत ही कम इस्तेमाल करते है ज्यादा तो हम लोग Direct UPI Payment ही करते है।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top