Vodafone-Idea पर लगेगा ताला, बंद होने के कगार पर Vi

Vodafone Idea Debt : Vodafone-Idea बंद होने की कगार पर, क्या होगा 23 करोड़ SIM Holders का? वोडाफोन आईडिया की हालत इन दिनों ठीक नहीं …

Vodafone-Idea पर लगेगा ताला, बंद होने के कगार पर Vi

voda-idea-letest-news

Vodafone Idea Debt : Vodafone-Idea बंद होने की कगार पर, क्या होगा 23 करोड़ SIM Holders का?

वोडाफोन आईडिया की हालत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है, कंपनी के ऊपर कर्ज का भारी भरकम बोझ है। जबकि कंपनी cash की कमी से जूझ रही है, ऐसे में कंपनी के सामने कर्ज चुकाने का संकट खड़ा हो सकता है, हालाँकि हाल ही में सरकार ने वोडाफोन आईडिया के सोलह हजार करोड़ रुपए के बकाए को equity में बदल दिया है, यानी इस बकाए के एवज में सरकार कंपनी में हिस्सेदार बन गई है।

अब वोडाफोन आईडिया में सरकार की तैंतीस फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। इसके बावजूद भी कंपनी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं, इन्हीं मुश्किलों को देखते हुए निवेशक वोडाफोन आईडिया में बिकवाली कर रहे हैं, सोमवार को वोडाफोन आईडिया का शेयर सवा तीन फीसदी गिरकर छः रुपए के करीब बंद हुआ है।

Voda-Idea Update

पिछले पांच दिनों में वोडाफोन आईडिया पांच फीसदी और एक महीने में ग्यारह फीसदी टूट चुका है, वोडाफोन आईडिया में कमजोरी की नई वजह है, आने वाले लोकसभा चुनाव वोडाफोन आईडिया का लोकसभा चुनाव से connection भी चौंकाने वाला है।

Why tariff plan increase

ब्रोकरेज फार्म, कोटेक का अनुमान है कि वोडाफोन आईडिया समेत दूसरी telecom कंपनियां अब अपने tariff लोकसभा चुनाव के बाद ही बढ़ा पाएंगी। tariff बढ़ोतरी में देरी के अनुमानों की वजह से ही वोडाफोन आईडिया में कमज़ोरी देखी जा रही है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद टैरिफ hike हो सकते हैं।

बंद होने के कगार पर Vodafone-Idea, 23 करोड़ ग्राहकों का क्या होगा?

यानी नई सरकार के गठन के बाद मोबाइल और इंटरनेट के बिल में इजाफा हो सकता है इससे पहले goldman sachs ने अनुमान लगाया था कि इस साल की पहली छमाई के बाद telecom कंपनी टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है। टैरिफ बढ़ोतरी में देरी का सबसे ज्यादा खामियाजा वोडाफोन आईडिया को भुगतना पड़ सकता है। कोटेक सिक्योरिटीज के मुताबिक वोडाफोन आईडिया को अगले एक साल में पांच हजार पांच सौ करोड़ रुपए की नकदी की कमी पड़ सकती है।

Vodafone idea Share news

अगर कंपनी इतनी रकम नहीं जुटा पाई तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। कंपनी के सामने टैरिफ बढ़ाने या निवेशकों से पैसा जुटाने का ही एकमात्र विकल्प है। यानी पैसा जुटाने के लिए कंपनी को या तो टैरिफ बढ़ाना होगा। या फिर से रकम जुटानी होगी। सवाल ये भी है कि भारी भरकम कर्ज में डूबी कंपनी में कौन पैसा लगाएगा? वो भी मंदी के माहौल में।

Voda Idea कैसे निपटेगा इस धुविधा से ?, Vi Updates

वोडाफोन आईडिया पर दो लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को करीब आठ हजार करोड़ का नुकसान हुआ था। ये आंकड़े बता रहे हैं कि कंपनी की वित्तीय हालत चौपट हो चुकी है। ऐसे में पैसे जुटाने के लिए कंपनी के पास टैरिफ बढ़ोतरी ही एकमात्र विकल्प बचा है। इसमें देरी तो company पर ताला लटकने की नौबत आ सकती है

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top