Vermicompost Business Plan Quick Tips – Vermicompost Business शुरू करने की साधारण जानकारी

Vermi Compost Business Idea: वर्मी कंपोस्ट बिजनस दोस्तों जैसा की आज के दौर में हम सभी को पता है की एक इंसान को आजकल Business …

Vermicompost Business Plan Quick Tips – Vermicompost Business शुरू करने की साधारण जानकारी

Vermicompost business plan

आप सभी को पहले ही बता दूँ के यहाँ में वेर्मिकोंपोस्ट से जुड़ी छोटी सी जानकारी देने वाला हूँ ज्यादा डीटेल में आने वाली पोस्ट में बताऊँगा जिस में खरीदने से लेके बेचने तक का पता बता दूंगा

Vermi Compost Business Idea: वर्मी कंपोस्ट बिजनस

दोस्तों जैसा की आज के दौर में हम सभी को पता है की एक इंसान को आजकल Business करने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है और बहूत सारे लोग कर भी रहे है और बहुत से ऐसे भी है जो करना भी चाह रहे है लेकिन कोई अच्छा सा उपाय आईए Business Idea भी जल्दी से नहीं मिल पता है, लेकिन घबराने की बात नहीं है में आज आप लोगो को एक ऐसा Business Plan यानि की एक Profitable Business Idea बता रहा हूँ जो की आज के दौर में बहुत ही ज्यादा चलने वाला है और कभी खत्म भी न होने वाला ये Business Plan है जिसका नाम है Vermicompost Business Plan जी हाँ दोस्तों vermicompost business plan एक ऐसा बिज़नस का आइडिया है जो फ़ेल नहीं होता है क्यूंकी इसमे ज्यादा नुकसान वाला मामला नही है चलिये में पहले बता देता हु क्यूँ करना चाहिए वेर्मिकोंपोस्ट का व्यापार।

Vermicompost Business Plan

Vermicompost क्या है ?

दोस्तों Vermicompost एक ऐसा खाद है जिस में गोबर या फिर कूड़े कचरे (जो खाने पीने से बचते है) से बनाया जाने वाले एक खाद है जिस को कीड़ो के द्वारा तयार किया जाता है, यानि की गोबर या फिर कचरे में केंचुवे छोड़े जाते है जो की उस को खाते है और निकालते है जिस से उन कीड़ो का निकाला हुआ वेस्टीज खाद के रूप में काम में लिया जाता है जो की बहुत ही कारगर होता है खेतों में और बागबानी में ।

Vermicompost Business क्यूँ करना है ?

जैसा की हम सभी को पता है की जब तक दुनिया कायम है लोग खाते पीते रहेंगे और खाने पीने की चीजे जमीन से पैदा होती है और हमको ये भी पता है की ज़मीन में जब खेती की जाती है तो कुछ सालों मे जमीन की खेती वाली जगह पर अनाज कम पैदा होने लगता है जैसे जैसे साल दर साल बीतता चला जाता है,

और आजकल मार्केट में बहुत सारे रासायनिक खाद भी मिलते है जिन से अच्छी पैदावार की जाती है लेकिन उन सब अनाज की शक्ति वो नहीं होती है जो प्राकरतीक तरीके से उगाया गया अनाज होता है इसी लिए आजकल हमारी सरकार भी इन रसायानिक खादों को बंद कर ने पे ज़ोर दे रही है और जैविक खाद पे सरकार का ज़ोर ज्यादा दिया जा रहा है, और हमे देखने को मिल रहा है की जैविक खाद से ज्यादा रासायनिक खाद मार्केट में ज्यादा है क्यूंकी जैविक खाद बनाने वाले देश मे बहुत कम लोग ही जागरूक है इस लिए ये Vermicompost Business एक बहुत ही अच्छा और उम्दा किस्म का बिज़नस है जो की कम लागत में शुरू किया जा सकता है और मुनाफ़ा तो जितना ज्यादा काम उतना मुनाफ़ा।

Vermicompost Business कैसे शुरु करें

ये Vermicompost Business शुरू करने के लिए आपको कुछ भी लंबा चौड़ा कम करने का जरूरत नहीं है बस आपके पास कुछ 1 या 2 एकड़ जमीन या इस से भी कम है तो भी शुरू किया जा सकता है, अब करना ये होता है की आपको पहले पनि की व्यवस्था उस जगह पे करनी होगी क्यूंकी इस बिज़नस में मुख्य रूप से 3 चीजें होनी जेरूरी है
1 – गोबर
2 – केंचुआ
3 – पानी

अब सबसे पहले आपको गोबर लाना होगा फिर केंचुआ लाना होगा और फिर गोबर को अहच्चे तरीके से ठंडा करना है 5 से 7 दिनों तक उसको थोड़ा बहुत फैला के उस पे पानी का छिडकाव करना होता है जिस से गोबर में मौजूद गरम गैस बाहर आ जाए ताकि कीड़ो यानि केंचुओ को जब डाले तो वो मरे नही।

अब गोबर को ठंडा कर लेने के बाद आपको 4 फूट चौड़ा और 30, 20 या 10 फूट लंबा बेड की तरह बिछा लेना है और एक फूट ऊंचा रखना है और साइड में घुमावदार बना लेना है ये इस तरह बेड को रैडि करने के बाद आपको काही से खरीद कर केंचुआ लेके आना है फिर 30 फूट चौड़े बेड में 30 कीलो केंचुवे के हिसाब से डाल देना है और फिर ऊपर से कुछ ढँक के छोड़ देना हैं।

अब ये सब के बाद आपको कुछ नहीं करना बस इन बेड पर पानी का छिड़काव करके नमी को बनाए रखना है जिस से कीड़े मरें नहीं और काम करते रहें, सर्दी के मौसम मे 2 दिन बाद पानी डाला जाता है और गर्मी के मौसम में हर रोज़ एक टाइम पानी देना होता है।
आपको बता दे की एक बेड से खाद तयार होने मे लगभग 2 या 3 महीने लग जाते है फिर आप इस खाद को अच्छे तरीके से छान कर बेच सकते है अगर खुद के कम में लेना हो तो छानना कोई जरूरी नहीं हैं।

ये नीचे कुछ सवालात है जिनके जवाब आपको आने वाले पोस्ट में मिलेगा

Q n A

  • वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस कैसे करें?
  • वर्मीकम्पोस्ट बेचकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
  • 1 एकड़ में कितना वर्मी कंपोस्ट लगता है?
  • 1 किलो केंचुआ का भाव क्या है?
  • कौन सी बेहतर कम्पोस्ट या वर्मीकम्पोस्ट है?
  • वर्मीकम्पोस्ट कितने समय तक रहता है?
  • वर्मीकम्पोस्ट कब तक के लिए अच्छा है?
  • वर्मीकम्पोस्ट खराब क्यों है?
  • वर्मीकम्पोस्टिंग के लिए आपको क्या चाहिए?
  • कीड़े से खाद बनाने में कितना समय लगता है?
  • वर्मीकम्पोस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top