What is this agneepath scheme In Hindi ?
अग्निवीर केवल 4 साल ही सेना में सेवाएं दे सकते हैं
‘अग्निवीरों’ को पेंशन और ग्रैच्युटी नहीं मिलेगी
‘अग्निपथ स्कीम’ के तहत आए ‘अग्निवीरों’ की ‘रैंक’ अलग होगी।
4 साल की सेवा के दौरान ही छुट्टियां, वर्दी, सैलरी, अलाउंसेस मिलेंगे।
सेवा समाप्ति के बाद अग्निवीरों को ECHS का लाभ नहीं मिलेगा।
Agneepath Scheme 2022- All Details You Need to Know

सेवा समाप्ति के बाद अग्निवीरों को सेना कैंटीन की सुविधा नहीं मिलेगी
सेवा समाप्ति के बाद पूर्व सेनाकर्मी होने से जुड़ी कोई सुविधा नहीं मिलेगी
सेना से सेवा समाप्ति के बाद सैन्य जानकारी बाहर साझा नहीं कर सकते।
नियम तोड़ने पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 के तहत कार्रवाई होगी।
Army Agneepath Scheme Recruitment 2022 Notification and Apply Online for Agniveer Bharti Rally

हर बैंच के 25% अग्निवीरों का चयन सामान्य सैनिकों में किया जाएगा।
ये चयन अग्निवीरों के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, ये चयन सेना की जरूरत पर किया जाएगा।
अग्निवीर को 4 साल बाद सेवा निधि पैकेज के 11.71 नाख रुपये मिलेंगे।
4 साल बाद ‘अग्निवीर सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
4 साल बाद 12वीं के समकक्ष का एक सर्टिफिकेट मिलेगा।