Ankit Baiyanpuria : आइए जानते है अंकित बैयनपुरिया का जीवन परिचय और रोचक बातें

आज हम जानने वाले है अंकित बैयनपुरिया का जीवन परिचय, Ankit Baiyanpuria Biography, Caste, Height, age, girlfriend, net worth, 75 hard challenge और जो कुछ …

Ankit Baiyanpuria : आइए जानते है अंकित बैयनपुरिया का जीवन परिचय और रोचक बातें

Ankit Baiyanpuria ka jivan parichay

आज हम जानने वाले है अंकित बैयनपुरिया का जीवन परिचय, Ankit Baiyanpuria Biography, Caste, Height, age, girlfriend, net worth, 75 hard challenge और जो कुछ भी अंकित बैयनपुरिया से जुड़ा हुआ सब का सब यहाँ आप जन लोगे तो चलिये बात करते है अंकित बैयनपुरिया के जोमैटो डिलीवरी बॉय से PM मोदी से मुलाकात तक की पूरी कहानी।

अंकित बैयनपुरिया का जीवन परिचय, अंकित बैयनपुरिया बायोग्राफी

Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi – अंकित बैयनपुरिया हरियाणा के सोनीपत जिले से भारत के एक प्रसिद्ध फिटनेस इनफ्लुएंसर हैं। जो की हाल ही में 75 hard challenge से लोगों के बीच काफी वायरल है। वर्तमान समय में वह अपने 75 हार्ड चैलेंज के वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं। उनका एक वाक्य “राम-राम भाई सारेया ने” भी बहुत फेमस हो गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से वह इतने लोकप्रिय हो गए की 1 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया को आमंत्रित किया था।

अंकित बैयनपुरिया ने 75 डे-हार्ड चैलेंज में बटोरी थी सुर्खियां

फिटनेस आइकॉन अंकित बैयनपुरिया (अंकित सिंह) का जन्म हरियाणा में हुआ था। अंकित फिटनेस प्रेमी हैं और वे अपने देसी वर्कआउट के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने 75 डे हार्ड चैलेंज में सुर्खियां बटोरी थी, जो मानसिक स्वास्थ्य और अनुशासन पर केंद्रित था। उस दौरान अंकित के वर्क आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और आज अंकित बैयनपुरिया बहुत ही ज्यादा फ़ेमस हो चुके है।

आर्टिकलAnkit Baiyanpuria Biography In hindi
पूरा नामअंकित सिंह प्रजापति
उपनामअंकित बैयनपुरिया
पेसा पहलवानी और फिटनेस
सोशल मीडिया स्टार
जन्मतिथि1998
Ankit Baiyanpuria age25 years
जन्म स्थानसोनीपत, हरियाणा
राष्ट्रीयताभारत
कॉलेजमहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
शिक्षास्नातक पास
गाँवBayanpur, sonipath
Ankit Baiyanpuria castePrajapati
Ankit Baiyanpuria girlfriendnot-known
Ankit Baiyanpuria height5′ 9″ (175 cm)
Ankit Baiyanpuria weight80 kg
Why Ankit Baiyanpuria Famoushard 75 days challenge, Fitness influencer
Social Media star. Meeting With PM Modi

अंकित बैयनपुरिया की जाति

अगर बात की जाए अंकित बैयनपुरिया की जाति की तो बताया जा रहा है की अंकित बैयनपुरिया की जाति प्रजापति है।

अंकित बैयनपुरिया ड्यूटी

बात करे अगर अंकित बैयनपुरिया ड्यूटी की तो पहले मजदूरी का काम करते थे शुरू में फिर एक जिम में हेल्पर बने थे और फिर बाद में ज़ोमेटो में 12 12 घंटे काम किया और खूब कमाया इसके बाद अंकित बैयनपुरिया को कोई जानने वाला मिला उसने उसे कहा ये काम छोड़ो और फिर उसने gym supplements store पे लगाया और एक जगह Traning का काम भी लगवाया 9 हज़ार रुपए सेलरी में। और फिर Factory में चावल के कट्टे भी ढोये हैं।

अंकित बैयनपुरिया जॉब

और आज के टाइम पे अंकित बैयनपुरिया एक social media star है और GYM Helper है और जो लोगो को सीखते है अपने विडियो के जरिये और सोश्ल मीडिया से कमाई कर रहे है

अंकित बैयनपुरिया Youtube

अंकित बैयनपुरिया का एक Youtube Channel भी है इसको इसी साल जून में सिल्वर प्ले बटन मिला था। इस समय अंकित के यूट्यूब पर 2 मिलियन Subscribers हैं।

Ankit Baiyanpuria Life Story

अंकित बैयनपुरिया age

अंकित बैयनपुरिया की उम्र की बात की जाये तो अभी इनके नए विडियो में जिसका शीर्ष है My Life Story | My Job | Mere Future Plan | Ankit Baiyanpuria में अंकित ने बताया है की ये 25 साल के है।

अंकित बैयनपुरिया instagram

अंकित बैयनपुरिया की instagram id की बात की जाए तो अभी के वक़्त में इनके लगभग 5.5 Million से भी ज्यादा Followers हो चुके है जो की लगातार बढ़ते ही जा रहे है। Instagram पे इंका अकाउंट का नाम ankit_baiyanpuria है।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top