एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुका है Annu Rani javelin throw record जी अपना ही बनाया हुआ रेकॉर्ड अनु रानी ने तोड़ दिया है, अभी चल रहे Asian Games 2023 में सबसे लंबा javelin throw किया और बन चुकी है पहली भारतीय महला स्वर्ण पदक विजेता।
Annu Rani creates history to become first Indian women to win Gold in Javelin Throw at Asian Games.
जानकारी के लिए बता दें की Indian Open Javelin Throw Competition, Jamshedpur में अनु रानी ने सबसे लंबा javelin throw करके रेकॉर्ड बनाया था जो की साल 2022 में हुआ था और उस समय 63.82 मीटर दूर भाला फेंका था।
और अब पूरी दुनिया को Asian Games 2023 में Gold Medal जीतकर बता दिया की अनु अभी और भी आगे जाएगी इस बार अनु ने Asian Games 2023 में javelin throw जो किया है वो 62.92 मीटर है जो एक भारत के लिए एक बहुत ही गर्व का पल है।
अनु रानी का संघर्ष और छोटा जीवन परिचय (Annu Rani Biography In Hindi)
अनु रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के बहादुरपुर गांव में हुआ था। इनके पिताजी का नाम अमरपाल सिंह है और माँ का नाम मुन्नी देवी इनके आलावा इनके परिवार में इनकी 3 बहने और 2 भाई भी हैं। इनके इनके बड़े भाई का नाम उपेंद्र कुमार है। जो कि धावक हैं। लेकिन इनकी बहनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
अनु अपने घर में सबसे छोटी थी। और किसान परिवार में जन्म होने के कारण उनका प्रारम्भिक जीवन भी खेती-बाड़ी के माहौल में ही व्यतीत हुआ था। हालाँकि उनके बड़े भाई उनको प्रेरित किया करते थे लेकिन उनके पिता इस तरह के खेल में वहाँ से किसी भी लड़की के ना होने के कारण मना किया करते लेकिन आखिरकार अन्नू ने ज़िद्द और प्यार से अपनी और कर ही लिया।
Annu Rani Facts In Hindi
- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी।
- Asian Games 2023 में भारत की पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता
- भारत की सबसे तेज़ महिला भाला फेंक खिलाड़ी
- विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में पहुंचकर कांस्य पदक करने वाली पहली भारतीय खिलाडी बनी
Leave a Reply