Ajab-Gajab : Mobile Addict Teenage Girl का हैरान कर देने वाला मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर में मोबाइल की लत का डरा देने वाला मामला सामने आया है। सिटि के पश्चिमी इलाके में रहने वाले एक जोड़ें ने जब अपनी बेटी ने मोबाइल छीना तो बेटी ने मां को मारने और नुकसान पहुंचाने का प्लान बना लिया.
जब बेटी का ये तौर तरीका देखने को मिला तो माँ बाप ने पुलिस से मदद मांगी आइए जानते है पूरा मामला क्या है।
हाइलाइट्स
- बेटी से तंग आकर मां ने हेल्पलाइन से मांगी मदद
- कोरोना के बाद बच्चों और किशोरों में बढ़ा मोबाइल का बड़ा क्रेज
- 13 साल के इंतजार के बाद पैदा हुई थी बेटी लेकिन ऐसी !
- मां के मोबाइल छीनने से नाराज थी बेटी, बनाया था होश उड़ाने वाला प्लान
मां के मोबाइल छीन लेने पर हिंसक हुई बेटी
अहमदाबाद के पश्चिम इलाके में रहने वाले परिवार ने 13 साल की अपनी बेटी से मोबाइल छीना तो बेटी ने माता-पिता को मार डालने का प्लान बनाया। माँ बाप ने खुलासा होने के बाद गुजरात की पुलिस की हेल्पलाइन अभयम पर कॉल कर दिया और मदद भी मांगी और पुलिस काउंसलिंग में पता चला की बेटी मां के मोबाइल छीन लेने से नाराज थी और वह उन्हें नुकसान भी पहुंचाना चाहती है।

मां ने पुलिस से मांगी मदद
जब लड़की के माँ बाप को बाथरूम के फर्श पर चीनी के कनस्तरों से निकला कीटनाशक पाउडर और फिनायल जैसा तरल पदार्थ देखा तो उन्होने पहले तो नजरंदाज किया, फिर बाद में जब पता लगाया तो पता चला कि उनकी 13 साल की बेटी के ये कारनामे है।
बेटी ने मान को जान से मरने की भी धमकी दी जीएचआर वालों ने कुछ दिनों तक इस मामले को अनदेखा किया और जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो आख़िरकार उन्होंने अभयम हेल्पलाइन से मदद मांगी।
फिसलकर गिरें माता-पिता
महिला हेल्पलाइन अभयम 181 के एक काउंसलर ने जब उनकी बेटी से बात करी तो बहुत चौंकाने वाली बात सामने आई की एक 13 साल का बच्चा इतना खतरनाक कैसे हो जाता है, यह समझ से परे है। काउंसलर ने बताया कि बेटी से बात करके पता चला कि वह लड़की अपने ही माता-पिता को नुकसान पहुंचाना चाहती थी।
लड़की बार बार नए नए कारनामे अपनाती थी अपने माता पिता को नुकसान पहुँचने के लिए कभी फर्श को चिकना कर देती थी तो कभी चीनी में कीड़े मरने वाली दावा मिला देती थी ताकि ये खा लेने के बाद उन्हे नुकसान हो।
कोरोना के बाद मामले बढ़े
2020 या कोरोना महामारी से पहले इस तरह के 3-4 कॉल एक दिन में आते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह संख्या तीन से चार गुना बढ़ गई है और एक दिन में 12-15 कॉल आती हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से मिले फोन
जानकारों का मानना है कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई है और नतीजा सामने यह आया की माता-पिता ने उसे मोबाइल फोन का खुलकर इस्तेमाल करने की आजादी दे दी, और अब जब उस से मोबाइल मांगा जाता है तो गुस्सा करती है।