जैसा की हम सभी को पता है की Apple ने हाल ही में अपने Event में Apple Vision Pro को लॉंच किया है तो आज हम बात करेंगे Apple Vision Pro Review In Hindi जी हा हम आप Apple के इस पहले और नए Product का Review करेंगे तो क्या आप सभी तयार है तो आइए देखते है इसकी खासियत।
आपको पहले ही बता दे की हम यहाँ पे आपको कोई लंबा चौड़ा Apple Vision Pro Review नहीं देने वाले है बस कुछ छोटा मोटा आपको इसका अंदाज़ा बता देते है की कैसा है इसका User Experience और कैसा है ये Future Tech के लिए और साथ की इसके कुछ Main Features And Specification भी बता देते है।
Apple Vision Pro Review In Hindi
लगभग आधे घंटे के इस्तेमाल के बाद सच में Apple Vison Pro का उपयोग कर के ये बता चला है की जैसा एपल कह रहा है की ये एक Future Tech को बदल देने वाला है तो ऐसा सच में लग रहा है, और दिखाई दे रहा है की Computing Tech कहाँ से कहा पहुँच गयी है।
और Point सिर्फ ये नहीं है की ये दुनिया बदल देगा पॉइंट ये भी है की आखिर कैसे ये दुनियाँ बदल देगा।
ये एपल द्वारा लॉंच किया गया एक बहुत ही खूबसूरत तरीके से Design किया हुआ AR HeadSet है जो हमे हपने आसपास के व्यू को देखने में मदद करता है Video पासथ्रु Feature के द्वारा, ये Video Pass Through एक ऐसा Feature है जो इसको बहुत ही ज्यादा अलग बनाता है।
एल्यूमीनियम, कांच और कपड़े से बने इस चमकदार डिवाइस को पहन कर रखा जाये तो वाकई मे बहुत अच्छा फील होता है, अगर बात की जाये तो इसको चलाने के बाद सच में ऐसा लगता है की जैसे हम किसी अलग ही दुनियाँ मे आ गए है जहां सब कु आंखो और हाथो के इशारे से कंट्रोल किया जा रहा हो।
इसमे बहुत सारे सेन्सर और करीब 12 केमरा का इस्तेमाल किया गया है जो हमारे आसपास की हलचल को माप लेते है और हमारे आँखों और हाथो और उँगलियों के इशारो को समझ कर इस device को control करने में सक्षम बनाते है।
Apple Vision Pro में जब photo albums को देखा जाता है तो ऐसा सच में लगता है की ये वस्तु या फिर इंसान जो फोटो में है बिलकुल हमारे सामने है और इसे मन से फील भी करने का अनुभव आता है जो की एक बहुत ही शानदार फीलिंग है।
Panorama photos और 180 डिग्री वाली Photos को देखने का तो मजा ही कुछ और है। और 3D चीजों को इस Vision Pro में देखा जाये तो एशिया लगता है सब कुछ सच मे हमरे आसपास ही है अगर पुराने जमाने के जानवरों को देखा जाये तो एक अलग सा भयानक मंजर देखने को मिलता है जिसका कोई जवाब नहीं।
इस का इस्तेमाल ज्यादा तर आप Movies और gaming के लिए करे तो ये एक बड़ा ही वरदान साबित हो सकता है आप Cenema Hall में मूवी देखने से भी अच्छा और शानदार आपको इस Vision Pro से फील होगा क्यूंकी यहाँ पर आप अपने हिसाब से फ्रेम साइज़ को छोटा बड़ा कर सकोगे।
Apple Vision Pro Features And Specifications
- Apple Vision Pro में कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
- R1 सिलिकॉन चिप का इस्तेमाल किया गया है।
- डिवाइस 2 घटों के बैटरी बैकअप के साथ आती है।
- आप्टिकल आईडी का इस्तेमाल किया गया है
- visionOS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
- Apple Vision Pro दोनों पैनलों में 23 मिलियन पिक्सल के साथ दोहरी माइक्रो ओएलईडी डिस्प्ले से लैस है।
- हाई-स्पीड मेन कैमरा
- हैंड ट्रैकिंग के लिए डाउनवर्ड कैमरा
- आईआर इल्यूमिनेटर और साइड कैमरा
- LiDAR स्कैनर और TrueDepth कैमरे भी हैं
- कंपनी के मुताबिक ये 12 कैमरे
- पांच सेंसर
- छह माइक्रोफोन को सपोर्ट करता है
- 12ms के अंदर इमेज डिस्प्ले कर सकता है
- मल्टी-ऐप 3डी इंजन
Apple Vision Pro क्या है ?
यह एक वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट है। यह आपके चश्मे की तरह होता है, जिसे आप आसानी से पहन सकते है। इसमें एक बड़ी डिस्प्ले के साथ कई सारे सेंसर लगे होते हैं। साथ ही कैमरा, स्पीकर और चिपसेट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे VR हेडसेट पूरी तरह से स्मार्टफोन जैसा काम करने में समक्ष हो जाता है। वही जो काम स्मार्टफोन में नहीं हो सकते हैं, वो इस Apple Vision Pro हेडसेट से किया जा सकता है। इस हेडसेट से मेटावर्स जैसी वर्चुअल रिएलिटी दुनिया में एंट्री ली ज सकती है।
Apple Vision Pro Price In India
Apple का ये शानदार AR Headset Device ग्लोबली लॉंच हो चुका है अगर इसके कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत 3499 डॉलर यानी इंडिया के करीब करीब 2.88 लाख रुपये है।
Leave a Reply