Best Business Ideas : हर दिन बढ़ रही है इस चीज की डिमांड, हो सकती है मोटी कमाई

Best Business Ideas की अगर बात करें तो आपको इंटरनेट पर ढेरों सारे बिजनेस आइडियास मिल जाएंगे जो की अच्छे खासे कम करते है और …

Best Business Ideas : हर दिन बढ़ रही है इस चीज की डिमांड, हो सकती है मोटी कमाई

best business ideas, cardboard business idea

Best Business Ideas की अगर बात करें तो आपको इंटरनेट पर ढेरों सारे बिजनेस आइडियास मिल जाएंगे जो की अच्छे खासे कम करते है और उसी तरह एचएम भी आपको एक ऐसा Business idea बताने आए है जिसकी डिमांड आजकल बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रही है।

हम यहा पर बात कर रहे है Cardboard business की जी हाँ आप भी कार्डबोर्ड का बिजनेस शुरू करते हैं और तगड़ी कमाई कर सकते हैं, अगर आप ये बिजनेस करते हैं तो इसमें आपको ऑर्डर आते ही रहेंगे. अगर आप अच्छी मार्केटिंग करते हैं तो आराम से हर महीने 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं जो की एक बहुत ही अच्छा Amount OF Money है।

क्या होता है कार्डबोर्ड बिजनेस (What Is Cardboard Business)

A Girl Packing In Cardboard

आप ने कभी न कभी तो Online Store से समान मंगवाया ही होगा या फिर छोरों आप के घर में लाये गए बाज़ार से सामान के साथ समान के ऊपर जो मोटा कागज का गत्ता आता है जिस मे वो समान अच्छे तरीके से पेक किया हुआ आत है, उसे ही कार्डबोर्ड कहा जाता है आजकल ये कार्डबोर्ड हर किसी को चाहिए होता है अब चाहे वो ऑनलाइन समान बेच राहा हो या फिर ऑफलाइन हर किसी को समान रखने के लिए Cardboard की जरूरत होती ही है तो इसी लिए इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है।

Best Business Ideas में आज देखेंगे Cardboard Business Plan

  • कार्डबोर्ड बिजनेस से कर सकते हैं तगड़ी कमाई।
  • कार्डबोर्ड बिजनेस में ऑर्डर आते ही रहेंगे।
  • अच्छी मार्केटिंग से होंगे महीने में 1 लाख रुपये।
  • 5000 स्क्वायर फुट जगह जगह में होगा Business Start.

आज के समय ज़्यादातर लोग नौकरी के बजाय बिजनेस (Best Business Idea) में हाथ आजमाना चाहते हैं और अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, क्योंकि आज-कल तरह तरह के Business किए जा सकते हैं।

ऐसा ही एक बिजनेस है कार्डबोर्ड बनाने का, जिसका इस्तेमाल तमाम कंपनियां प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए करती हैं जो की एक बहुत ही Profitable Business Idea है, तो अगर आप भी कार्डबोर्ड का बिजनेस (Cardboard Business In India) शुरू करते हैं तो अच्छी ख़ासी कमाई पर हाथ मार सकते हैं, क्योंकि इसकी डिमांड हर मौसम में बनी ही रहती है। आइए जानते हैं कैसे शुरू करें कार्डबोर्ड का बिजनेस (How to start own business) और कैसे करें तगड़ी कमाई एक Cardboard Business Start करके।

Cardboard Business Plan Full Details

बिज़नस का नामCardboard Business (गत्ता व्यवसाय)
कितनी लागत आएगीकरीब 20 से 25 लाख
कितनी जगह की जरूरत5000 स्क्वायर फुट
कितना मुनाफा होगाअच्छी मार्केटिंग से 1 लाख हर महीने और इस से भी ज्यादा
कितना समय लगेगा1 महीने से भी कम
कितना वक़्त देना होता हैहर दिन 6 से 7 घंटे (ऑटोमैटिक मशीन से काम होगा)
Best Business ideas List👉यहाँ देखे Click Here👈

कितना स्कोप है इस बिजनेस में? (Cardboard Business Scope)

इस बिजनेस में स्कोप की बात करें तो आप काफी तगड़ा पैसा कमा सकते हैं. कार्डबोर्ड की अभी काफी डिमांड है, क्योंकि तमाम तरह के बिजनेस ने अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में भी ऑनलाइन डिलीवरी बढ़ेगी ही, क्योंकि अभी भी बहुत बड़े बाजार में डिलीवरी नहीं होती है. यानी अगर आप ये बिजनेस करते हैं तो इसमें आपको ऑर्डर आते ही रहेंगे.

कैसे शुरू करें कार्डबोर्ड का बिजनेस? (How To Start CardBoard Business)

सबसे पहले आपको जरूरत पड़ेगी क्राफ्ट पेपर की, जो इस बिजनेस में कच्चे माल का काम करेगा. यह आपको बाजार से लगभग 40-50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाएगा, ध्यान रहे पेपर की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी, बॉक्स उतना ही अच्छा बनेगा. बॉक्स बनाने के लिए आपको कुछ मशीनें खरीदनी होंगी. इन मशीनों की मदद से आप अलग-अलग मोटाई का कार्डबोर्ड बना सकते हैं।

Cardboard making factory

इस बिजनेस के लिए आपको करीब 5000 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होगी. ध्यान रहे कि इस बिजनेस को किसी ऐसी जगह पर शुरू करें, जहां बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो, वरना बड़े-बड़े कार्टून्स को लाने और ले जाने में दिक्कत होगी. इस बिजनेस को अधिकतर लोग बड़े लेवल पर ही करते हैं, क्योंकि बिना मशीनों के ये नहीं हो सकता है. इसमें दो तरह की मशीनें होती हैं, एक सेमी ऑटोमेटिक और दूसरी पूरी तरह से ऑटोमेटिक।

कितनी लागत, कितना मुनाफा? (Cardboard Business Cost)

छोटे लेवल पर इस बिजनेस को करना महंगा पड़ता है. छोटे लेवल पर भी आपको सेमी ऑटोमेटिक मशीन तो लेनी ही होगी. ऐसे में आपको करीब 20-25 लाख रुपये खर्च करने होंगे, तब जाकर आप ये बिजनेस शुरू कर पाएंगे. वहीं अगर आप बड़े लेवल पर ऑटोमेटिक मशीन के साथ ये बिजनेस करते हैं तो आपको 50 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. अगर इस बिजनेस के प्रॉफिट की बात की जाए तो इसकी डिमांड सालभर बनी रहती है. अगर आप अच्छी मार्केटिंग करते हैं तो आराम से हर महीने 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top