food business idea

Business Idea: खाने से जुड़े ये 5 बिज़नस कर लो मालामाल हो जाओगे

Business idea: हमारे देश भारत में Food (खान पान) का बहुत बड़ा मार्केट है। यहां पर आपको तरह-तरह के व्यंजन खाने पीने की छीजे देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही हर शहर की कुछ न कुछ खास व्यंजन है जिसका लुत्फ़ आप बहुत कम रुपए में उठा सकते हैं। ऐसे में आजकल व्यापारियों की सबसे पहली पसंद बन चुकी है खाने का बिजनेस।

अगर आप भी उन्हीं में से एक है जिन्हें अपना खुद का Food Business की शुरुवात करना पसंद करते है लेकिन आपके पास एक अच्छा सा फूड बिजनेस आइडिया नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ सबसे फायदेमंद खाने से संबंधित व्यापार बताने जा रहे है जिन से आप अच्छा खासा प्रॉफ़िट उठा के कमाई कर सकते है।

Best Food Business Idea : खान पान वाले ये बिज़नस चलेंगे हर सीजन में

Food Business idea

देखिये जो जो Business idea यहाँ आपको नीचे बताए गए है ये सभी के सभी Street Food business idea से जुड़े हुये है और इन सब को बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है ऐसे में आप के लिए इन मे से एक अहच्छा Business idea मिल सकता है।

जलेबी कचौड़ी स्टॉल

भारत में आपको लगभग हर शहर में सुबह सुबह जलेबी कचौड़ी की स्टॉल जरूर देखने को मिलेगी। क्यूंकी सुबह-सुबह सभी लोग व्यस्त रहते हैं जिसके कारण घर पर सही से नाश्ता करके नहीं आ पाते हैं और यही कारण है कि यहां पर सुबह-सुबह जलेबी कचौड़ी बहुत ज्यादा बिक जाती है, ऐसे में आप के लिए जलेबी कचोड़ी स्टॉल का business idea बेस्ट है।

मोमो स्टॉल

आप को और हम सब को ये अहचके से पता है की भारत में मोमो खाने वालों कि बिल्कुल भी कमी नहीं है लोग यहां मोमो बहुत ही ज्यादा चाव से खाते हैं और स्ट्रीट फूड में मोमो सबसे ज्यादा बिकने वाला व्यंजन भी है। शाम के वक्त आपको हर शहर में कहीं ना कहीं पर मोमो का स्टॉल जरूर देखने को मिल जाएगा और वहां पर भीड़ भी काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में आपके लिए कम समय में किए जाने वाला मोमो स्टॉल का Business idea बहुत अच्छा साबित हो सकता है।

इडली और डोसा स्टॉल

हमारे भारत में साउथ के लोग इडली और डोसा खाना कितना पसंद करते हैं यह आपको बताने की जरूरत नहीं है । इसके साथ ही पूरे भारत में इडली और डोसा खाने वाले लोगों की बिल्कुल कमी नहीं है लोग इस व्यंजन को खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। इस लिए आप को ये एक अचका सा Business Idea मिल गया है।

पाव भाजी स्टॉल

देखिये ये एक बहुत ही अच्छा सा Business idea है आप सब के लिए क्यूंकी शाम के समय में आपको हर पाव भाजी स्टॉल पर लोगों का जन सैलाब देखने को मिलता होगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कम दाम में लोगों को पेट भर के बहुत अच्छा खाना खाने को मिल जाता है। 25000 रुपए से ₹30000 तक निवेश करके आप भी इस बिजनेस की शुरुआत अपने शहर में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

चाय स्टॉल बिजनेस

भारत में लोग चाय पीना कितना ज्यादा पसंद करते हैं यह शायद मुझे आपको बताने की आवश्यकता नहीं होगी। सुबह हो या शाम लोग चाय पीना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। कई बार तो देखा गया है कि लोग चाय पीने के लिए नए नए बहाने बनाते हैं जैसे कि मेरे सर में दर्द हो रही है, मेरे शरीर में बहुत ज्यादा थकान है आदि पर असल में चाय से थकान नहीं दूर होती है, लोगों के मन को शांति पहुंचती है।

आप ये सब भी Business Idea के बारें में सोच कर इन सब में से भी एक काम अपने डैम पर शुरू कर सकते हो नीचे दी गयी लिस्ट भी इन सभी Business से मिलती जुलती है बस आपको नयर नए नाम बताए गए हैं।

  • पानी पूरी स्टॉल बिजनेस
  • समोसा और लिट्टी स्टॉल
  • आइस क्रीम स्टॉल
  • चाट की दुकान
  • मिठाई स्टॉल
  • नमकीन स्टॉल
  • सोडा स्टॉल
  • जलेबी स्टॉल
  • शेक स्टॉल

तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये सारे Business Idea के बारे में जानकारी लेकर हालांकि हर कोई इनके बारें में जनता ही होगा लेकिन बार बार Business के बारें में देखने से एक मोटिवेशन मिलता है जिस से कभी न कभी हम कामयाब भी हो सकते है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *