India VS China : इतने सालों बाद इस तरह भारत चाइना से आगे बढ़ जाएगा

क्या इंडिया इकोनॉमिकल ग्रोथ में चाइना को 2050 तक पीछे छोड़ सकता है या नहीं। (India vs china )दोस्तों इस सवाल का आंसर देने से …

India VS China : इतने सालों बाद इस तरह भारत चाइना से आगे बढ़ जाएगा

india china ,india vs china

क्या इंडिया इकोनॉमिकल ग्रोथ में चाइना को 2050 तक पीछे छोड़ सकता है या नहीं। (India vs china )दोस्तों इस सवाल का आंसर देने से पहले हमें समझना होगा कि आखिर इकोनॉमिकल ग्रोथ क्या होती है और अभी इंडिया और चाइना कहां स्टेंड करते हैं। उसके बाद ही आप समझ पाएंगे कि 2050 में इंडिया और चाइना कहां स्टैंड करेंगे। साथ ही आपको चाइना और इंडिया के सिटीज की कुछ पिक्चर दिखाएंगे। उसके बाद आप लोग डिसाइड करना है। स्कूल में इंडिया और चाइना के बीच कितना इकोनॉमिकल और कितना इंस्ट्रक्चर का गैप है।

इकोनॉमिकल ग्रोथ को हम यूजुअली मेजर करते हैं। इन टर्म ऑफ ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट GDP और अकॉर्डिंग टू विकिपीडिया अभी इंडिया की नॉमिनल जीडीपी है। 3.737 ट्रिलियन डॉलर और चाइना की नॉमिनल जीडीपी है 19.373 ट्रिलियन डॉलर 2022 के डाटा के अकॉर्डिंग इंडिया की जीडीपी ग्रोथ 6.8% और चाइना की जीडीपी ग्रोथ 2022 में केवल हुई है 3% इंडिया और चाइना की जीडीपी के लिए वैसे तो काफी फोरकास्ट है, लेकिन हम एक एवरेज नंबर आफ जिम करते हैं। लाइक अगर अगले 27 साल तक अगर इंडिया की जीडीपी लगातार से 7% पर आगे बढ़े और चाइना की केवल 4% तो 27 साल बात मतलब 2050 में इंडिया की जीडीपी होगी लगभग 18.16 Trillion Doller इसको चलो हम 20 Trillion Doller मान लेते है।

क्या हमारा देश 2050 तक चाइना को पीछे छोड़ देगा ?

और अब जानते है की सिर्फ 4% की ग्रोथ के साथ भी 2050 में चाइना की जीडीपी कितनी होगी तो चाइना की जीडीपी होगी। 37.73 ट्रिलियन डॉलर अगर हम इसको भी कम करके $35 मान लेते है तो भी 15 Trillion डॉलर का गैप हमें 2050 में भी इंडिया और चाइना के बीच देखने को मिलेगा।

एक बात और अगर आज चाइना की जीडीपी ग्रोथ जीरो हो जाए और चाइना बिल्कुल ग्रो ही ना करें और इंडिया से 7% ग्रोथ रेट से आगे बढ़ता रहे तो भी इंडिया को 16 साल लग जाएंगे। चाइना के जीडीपी के समकक्ष आने में मतलब चाइना ग्रो ही ना करें तो 2038 या 2040 तक इंडिया चाइना के बराबर में पहुंच पाएगा।

अब सवाल आता है आखिर किस तरह से भारत चाइना से आगे बढ़ पाएगा ये डाटा देखा जाये तो इंडिया का चाइना से आगे जाना बड़ा ही मुश्किउल है लेकिन आपको इस बात का सारा Concept समझने के लिए आप एक बार ये विडियो जरूर देखे जिसमे आपको समझ आ जाएगा की किस तरफ हमारा देश भारत चाइना को मात दे सकता है और कैसे नहीं।

Can India Overtake China’s economy by 2050 ? India Vs. China 2023 | Can India Beat china ?

conclusion and disclaimer – देखिये ये Article सिर्फ और सिर्फ सिक्षा देने के लिए बनाया गया है और इसमे दी गयी सारी जानकारी कहीं न काही से छानबीन करके दी गयी है और फिर भी अगर किसी की तरह के डाटा में या फिर बातों में कमी है तो इसके हम जिम्मेदार नहीं हैं आप काही और से इस बात की पुख्ता खबर का अंदाज़ा लगा सकते है।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top