Bigg Boss OTT 2 Winner बने Elvish Yadav, बिग बॉस ओटीटी 2 के फैंस जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आज वो दिन फाइनली आ ही गया है। कंटेस्टेंट एल्विश यादव इस सीजन के विनर बन गए हैं और सबको मात देकर वह ट्रॉफी अपने साथ ले गए हैं।
- 1001 गाड़ियों का काफिला लेने आया
- 15 मिनट में मिले थे 280 मिलियन वोट
- BigBOss में रचा इतिहास
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव ने खुलासा किया है कि शो के फिनाले पर उन्हें 15 मिनट में कितने करोड़ वोट मिले थे। एल्विश यादव पहले वाइल्डकार्ड हैं, जिन्होंने ‘बिग बॉस’ जीता है। इस एतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए एल्विश के लिए 1001 गाड़ियों का काफिला पहुंचा था।
Elvish Yadav का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि फिनाले की वोटिंग में 15 मिनट के अंदर उन्हें कितने वोट आए। यह वीडियो Bigg Boss OTT 2 के फिनाले के बाद का है। एल्विश जब ट्रॉफी और 25 लाख रुपये जीतकर बाहर आए, तो उन्हें लोगों की भीड़ ने घेर लिया था। एल्विश ने तब सभी का शुक्रिया अदा किया था।
एल्विश यादव को मिले 15 मिनट में 280 मिलियन वोट
एल्विश वीडियो में बता रहे हैं कि उन्हें जियो सिनेमा के मालिक ने बताया कि उन्हें 15 मिनट में 280 मिलियन वोट मिले थे। वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं, ‘जियो के जो हेड हैं, जिनका ये पूरा शो है, उन्होंने बोला कि आपको पता है कि 15 मिनट में कितने वोट आए आपको? मैंने पूछा कि कितने आए, तो उन्होंने बताया कि 280 मिलियन।
BigBoss OTT Season 2 किसने जीता था
बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव इस सीजन के विनर बने थे और सबको मात देकर वह ट्रॉफी अपने साथ ले गए।