आपको बता दें की गुजरात के बाद तूफानी हवाएं राजस्थान भी पहुंच गई है और इसका असर भी अब दिखने लगा है और तूफान बिपोर्जॉय की वजह से बाड़मेर में भारी बारिश लगातार जारी हो चुकी हैं जिस से पता लग रहा है की बिपोर्जॉय ने मचाई तबाही।
बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें
तेज़ हवाओं के चलते बिजली गुल है और बाड़मेर में 5000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। तूफान की वजह से बाड़मेर जालौर में अगले कुछ घंटे के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बाड़मेर से आने जाने वाली सभी ट्रेनों को ऐतिहासिक बंद कर दिया गया है।

यहाँ आप देख सकते ही तूफानी बिपोर्जॉय लाइव मैप
वही तेल रिफाइनरी में 2 दिन के लिए काम बंद हो चुका है। तूफान को देखते हुए जैसलमेर से 450 लोग सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिए गए हैं तो वहीं जोधपुर यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षा रद्द कर दी गई। आज का मौसम राजस्थान
अब आपको बताए कोचिंग जैन पर्यटन स्थल 2 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। यह बड़ी खबर है। पहले गुजरात में रिकॉर्ड असर देखने को मिला और अब इसका प्रवेश राजस्थान में भी हो चुका है। हालांकि इस को लेकर तैयारी वहां पर पूरी है। इससे पहले भी तो सूबे के मुखिया है। उन्होंने भी इसको लेकर गंभीरता जाहिर की थी।
मीटिंग हुई थी और इसी का नतीजा है कि जो इलाके ज्यादा प्रभावित हैं, बाहर से लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है। वह लगातार किया जा रहा है। बाड़मेर की अगर बात करें तो भारी पानी यहां पर देखे सड़कों पर कैसे भर गया जो तस्वीर इश्वर से आपकी टीवी स्क्रीन पर हम आपको दिखा रहे हो, बाड़मेर की है। लोगों को चलना यहां पर मुश्किल हो चुका है। राजस्थान में बारिश कब होगी.
अब ऐसे में वह लोग सोचिए जो आसपास घर रहे होंगे। इसीलिए उन्हें समय रहते पहले इस शिफ्ट कर दिया गया था। अब बड़ी खबर यह है कि तूफान का खतरा अभी। राजस्थान में ताला नहीं है। तूफान का खतरा है तूफान की आस है वह राजस्थान।