जैसा की हम सभी को देखने को मिल रहा है की अभी X यानि Twitter पर BJ Party ट्रेंड हो रहा है हर कोई अब ये जानना चाहा है की आखिर क्या है बीजे पार्टी का मतलब और BJ का Full Form क्या है तो आइए जानते है BJ Party यानि BJP, भारतीय जनता पार्टी के बारें में।
जैसा की हम सभी को पता है की लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी (BJ Party) के खिलाफ रणनीति बनाने में लगे विपक्षी दलों की बैठक हुई और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रेसिडेंट सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेता शामिल हुए।
गठबंधन का नाम I.N.D.I.A नाम कैसे रखा ?
विपक्षी दलों की मीटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बताया कि गठबंधन का नाम INDIA होगा. इसमें आई (I) – भारतीय (Indian), एन (N) -राष्ट्रीय ( National), डी (D)-विकासवादी (Developmental), आई (I)- समावेशी (Inclusive) और ए (A) – गठबंधन (Alliance) है।
INDIA गठबंधन का फुल फॉर्म है- ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस’ यानि भारतीय राष्ट्रीय विकासवादी समावेशी गठबंधन।
अब आइए जानते है असली मुद्दा
देखिये जैसे ही ये नाम INDIA रखा गया तो BJ Party यानि की भारतीय जनता पार्टी वालों ने इसको INDI Alliance नाम दे दिया क्यूँ की इन BJ Party वालों को ये नाम नहीं भाया और इसको ये लोग BJP वाले I.N.D.I Alliance बुलाने लगे तो अब INDIA वालों ने पलट वार करते हुये BJP को नया नाम दे दिया है जो की BJ Party (बीजे पार्टी) है।
BJ Party का मतलब क्या है ?
देखिये वैसे तो BJ Party का मतलब B=Bhartiya, J=Janata Party है, जैसे की BJP था लेकिन अब BJP को BJ Party ने नाम से बुलाना शुरू कर दिया है। लेकिन इसमे एक बात छुपी हुई ये है की जिस वैसे तो बीजे पार्टी का मतलब साफ दिखाई दे रहा है भारतीय जनता पार्टी है ही लेकिन विपक्षी लोग जो नाम दे रहे है वो कुछ और ही है।
अब आइए जानते है BJ Party Full Form, BJ Full Form In BJP
देखिये वैसे तो BJ के अलग अलग Full Form आते है अलग अलग सैक्टर में लेकिन अभी BJP वाले BJ Party में जो इस्तेमाल किया जा रहा है लोगो के द्वारा उस में BJ का मतलब Blow JOB है जो की सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन INDIA गठबंधन के चाहने वालों के ये पलटवार BJP पे हुआ है इस लिए BJP यानि भारतीय जनता पार्टी को ये लोग आज से BJ Party नाम से बुलाएँगे।
BJ Party क्या है?
BJ Party दरअसल INDIA गठबंधन के चाहने वालों के द्वारा BJP यानि भारतीय जनता पार्टी को दिया गया नया नाम है। क्यूंकी BJP वालों ने INDIA गठबंधन को I.N.D.I Alliance नाम से बुलाना शुरू कर दिया इस लिए अब इनसब ने भी BJP को BJ Party नाम से बुलाना शुरू कर दिया।
Why BJ Party Trending On X (Twitter)
अभी BJ PArty X यानि Twitter पर ट्रेंड इस लिए कर रहा है की पहले जब विपक्षी पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनया तो BJP Members ने उसे INDI Alliance का नाम दिया तो अब INDIA गठबंधन का पलटवार हुआ है और BJP को BJ पार्टी कहना शुरू किया है इस वजह से ये ट्रेंड चल रहा है।