CSK vs MI Highlights, IPL 2021: Chennai beat Mumbai by 20 runs

CSK vs MI Match Highlights IPL 2021 Match Updates: Ruturaj Gaikwad, DJ Bravo Power Chennai Super Kings to 20-Run Win Over Mumbai Indians मैन ऑफ़ …

CSK vs MI Highlights, IPL 2021: Chennai beat Mumbai by 20 runs

CSK vs MI Match Highlights IPL 2021 Match Updates: Ruturaj Gaikwad, DJ Bravo Power Chennai Super Kings to 20-Run Win Over Mumbai Indians

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रुतूराज गायकवाड को दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये मेरी ज़िन्दगी की सबसे बेहतरीन पारी है| मेरे सभी सीनियर वहां पर आउट हो गए थे और मुझपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी आ गई थी, खुश हूँ कि उस ज़िम्मेदारी को बाखूबी निभा सका|

आगे कहा कि माही भाई से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है साथ ही मैनेजमेंट से काफी समर्थन मिला जिसकी वजह से मुझमें आत्म्विशाव्स बढ़ा है| ये भी बताया कि मैंने गेंदबाजों को पिक किया और गन्दी गेंदों का शिकार किया| मैच जीतकर बात करने आए चेन्नई टीम के कप्तान एम एस धोनी ने बताया कि हाँ हमारे 30 रनों के स्कोर पर 3 विकेट ज़रूर गिर गए थे लेकिन हमने एक सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर तो लगा दिया था|

CSK vs MI, IPL 2021 Highlights: Chennai Super Kings Beat Mumbai Indians By 20 Runs

आगे धोनी ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार तरह से अपने खेल को पहले सजाया और जैसे उन्हें मौका मिला उन्होंने बड़े शॉट भी लगाए| वहीँ अंत में ब्रावो ने भी लास्ट में अपना काम कर दिया जिसके कारण हम 150 के पार पहुँच सके| जिसके बाद गेंदबाज़ी में हमारे सभी गेंदबाज़ ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन दिया| आगे एम एस ने अंबाति रायुडू के बारे में बोला कि फ़िलहाल वो अब ठीक है उन्हें बस हाथ में चोट आई है और वो अगले मुकाबले में पूरी तरह फिट होकर खेलते हुए नज़र आएगे|

मुकाबले में शिकस्त खाने के बाद मुंबई के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बताया कि हमने शुरुआत में ही अपने अहम बल्लेबाजों को गँवा दिया था| पिच तो बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन हमे साझेदारी ना मिलने से मुकाबले को गँवा दिया|

जब मैं क्रीज़ पर खेल रहा था तो मेरे दिमाग में बस यही बात थी कि ख़राब गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुँचाना है जबकि अच्छी गेंद पर भी कुछ बड़े हिट लगाने का प्रयास करते रहना है| जाते-जाते पोलार्ड ने कहा कि सौरभ ने अच्छी बल्लेबाज़ी किया लेकिन एक छोर से किसी का साथ ना मिलना हमने मुकाबले में पीछे रह गए|सुपर सन्डे रहा एमएस धोनी और उनकी सेना के नाम|

एक समय चेन्नई की टीम भी महज़ 24 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन वहां से रुतुराज और जडेजा के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने चेन्नई को मोमेंटम प्रदान किया और फिर उसी मोमेंटम का फायदा अंत में ब्रावो ने उठाया और स्कोरबोर्ड पर 156 रन लगा दिया| देखा जाए तो इस रन चेज़ को असफल करने में चेन्नई के कप्तान धोनी की एक अहम भूमिका रही|

जिस तरह से उन्होंने समय समय पर गेंदबाजी में परिवर्तन किया और वो विकेट लेकर आया, काबिले तारीफ था| ब्रावो और हेज़लवुड इन दोनों ने बता दिया कि अनुभव किसे कहा जाता है| दोनों ही अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दिखे जिसकी वजह से मुंबई इस रन चेज़ में 20 रनों से पीछे रह गई|सौरभ तिवारी (50) एक तरफ से टिककर खेलते चले गए लेकिन दूसरे छोर से उनको किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला| डी कॉक, अनमोलप्रीत, किशन और पोलार्ड इन चारो बल्लेबाजों को स्टार्ट ज़रूर मिला लेकिन कोई भी इस स्टार्ट को बड़े और उपयोगी स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया| हालाँकि इन सबके बीच हमें एक बात ये समझनी होगी कि मुंबई के लिए ना ही इस मुकाबले में रोहित थे और ना ही हार्दिक,
अगर ये दो खिलाड़ी इस मुकाबले में होते तो पक्का ही इस मैच का नतीजा कुछ अलग हो सकता था|इंडियन टी 20 लीग के दूसरे लेग का पहला मुकाबला चेन्नई ने रनों से जीत लिया है| साथ ही साथ धोनी सेना ने अपने खाते में दो अंक जोड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में 12 अंक हासिल कर लिया| इसी जीत के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चली गई है| मुकाबला लगभग मुंबई के पक्ष में था लेकिन पहली पारी के आखिरी दो ओवर में चेन्नई ने 39 रन मारकर मोमेंटम को अपनी ओर मोड़ दिया|

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत काफी हद तक चेन्नई के तरह ही रही| टीम लगातार छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और नेट रन रेट को पकड़ने में भी असफल हो गई|

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top