IMD के मुताबिक, पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पिछले छह घंटों के दौरान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ा है, जो एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। Cyclone Biparjoy Live Updates
चक्रवात बिपरजॉय से समुन्द्र में अभी बहुत ज्यादा हलचल मचा रहा है और साथ ही तेज हवाएँ और बारिश का अलर्ट हुआ जारी कर दिया गया है ताकि सब पहले से ही सचेत हो जाए।

और जानकारी के लिए बता दे की जाम नगर में चक्रवात के इस भयंकर रूप से निपटने की तयारी भी की जा रही है।
लगभग 15 June को कच्छ तट पर पहुँचने की संभावना जताई है और NDF और SDRF के दलों को किए जा रहे तैनात
कच्छ से सिर्फ 200 किलो मीटर दूर से ही गुजरेगा Cyclone Biparjoy, गुजरात में 5 दिनों तक तेज़ आँधी का अलर्ट 522 बोट समुंदरी तट पर वापस लौटी चक्रवात बिपरजॉय से समुन्द्र में हलचल तेज़ हवाओं और बारिश का अलर्ट कर दिया गया है जारी
Biporjoy live tracking zoom earth
अगर आपको इस भयंकर चक्रवात बीपरजोय की Live Location देखनी है तो आप Zoom Earth की इस साइट पे जाकर के Map में आसानी से इसकी लोकेशन को देख सकते हो इस में आपको सारा Map location बताया गया है कहाँ से आया कहा जाएगा और क्या इसकी रफ्तार चल रही है तो यहाँ Click करो और देखो Cyclone Biparjoy Live Updates.
Cyclone Biparjoy Live Map | Click Here |
Biparjoy Cyclone Latest News | Watch Here |