भारत की सबसे पहली Sports Car Factory अब बंद हो चुकी है और वो स्पोर्ट्स cars अब जंग खाने लगी है, हम बात कर रहे है, भारत की सबसे पहली और अकेली Made in India कार DC Avanti की | जिसकी Manufacturing पुणे के तालेगाँव के प्लान्ट में की जाती थी।
2012 के ऑटो एक्सपो में परदर्शित Avanti दिलीप छापडिया का अम्बिसिअस Project था। और भारत की पहली सुपर कार होने की वजह से जितनी ये गाड़ी ख़बरों में छायी थी, उतनी कभी भी सेल्स के मामले में नही चढ़ पाई।
cheap sports cars in india,
क्यों बेन हो गई Sport कार DC Avanti
DC Avanti का प्रोडक्शन 2012 से शुरू होकर 2016 में बंद कर दिया गया था | और वो इस लिए क्यूँ की भारतीय सेफ्टी रेगुलेशन के हिसाब से इस गाड़ी में सेफ्टी की Basic चीजें भी मोजूद नहीं थी | Example के तोर पर इस मेड इन इंडिया सुपर कार में Air Bags तक मोजूद नहीं थे | इस गाड़ी का प्रोडक्सन 2016 में बंद तो हो गया था | लेकिन कुछ अमीर भारतीय लोग पहले से मनुफेक्चरड DC Avanti की ये गाड़ियाँ शोक के तोर पर खरीद रहे थे | मामला तब सामने आया जब पता चला की DC Avanti की बहोत सारी गाड़ियों का Same इंजन नम्बर और चेसिस नंबर था।
ये घोटाला केवल TAX बचाने के लिए किया गया था, इस कंपनी के मालिक पर ये इलज़ाम तक लगाया गया की ये अपनी खुद की मनुफेक्चरड गाड़ियाँ खरीद लिया करते थे, और खरीदी हुई गाड़ियों पर लोन लेकर कस्टमर को बीच दिया करते थे | इस घोटाले की वजह से कम्पनी Govt का 40 करोड़ का घाटा करवा चुकी थी | पर इस कम्पनी के मालिक की अच्छी रेपोटेसन की वज़ह से ये मामला तब तक सामने नहीं आया जब तक मुंबई पुलिस ने सेम चेसिस नम्बर की गाड़ियों को नोटिस नहीं किया था | इस कंपनी के बंद होने की वजह से भारत की पहली Super Car के ड्रीम का The End हो गया।
cheap sports cars in india,
10 Affordable Sports Cars To Buy
- Toyota GR86 – $27,900
- Mazda MX-5 Miata – $28,050
- BMW 230i – $37,400
- Nissan Z – $39,990
- Subaru BRZ – $28,595
- Chevrolet Camaro 1LS – $26,100
- Toyota GR Supra – $43,540
- Ford Mustang – $30,000
- Subaru WRX – $29,105
- Dodge Challenger SXT – $30,545
The Cheapest Sports Cars
Leave a Reply