भारत में इतना धूल क्यूँ पाया जाता है ?

अगर आप ने एक कार को धो कर बहार रख दें तो शाम तक आप पाओगे की वो कार इतनी गन्दी हो चुकी होती है …

भारत में इतना धूल क्यूँ पाया जाता है ?

Why is India has so much dust

अगर आप ने एक कार को धो कर बहार रख दें तो शाम तक आप पाओगे की वो कार इतनी गन्दी हो चुकी होती है जेसे लगता हो की इस कार को 1 महीने तक धोया ही नहीं हैं, ये सब होता है भारत में उड़ रही इस धुल के कारण | इस वज़ह से काफी ज्यादा लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

India में इतनी मिटटी / धूल कहाँ से आती है ?

हमारे India में इतना सारा धूल पाए जाने का सबसे बड़ा कारन है हमारा वातावरण जिसमे हम भारतीयों का अन्दर का वातावरण और इसके साथ साथ बाहर के देशों के वातावरण भी इसका जिम्मेदार है |असल में बात एसी है की मानसून और बरसाती सीज़न ये दो चीजे साऊथ ईस्ट एशिया में कुछ गिने चुने देशों का फिनोमिना है जिसमे हमारा भारत भी शामिल है | अगर इन कुछ गिने चुने देशों को छोड़ दिया जाए तो इसके अलावा के देशों में या बाकि सारी दुनिया में मानसून नाम की कौई चीज़ है ही नहीं | हमारे इंडिया में जून से लेकर सितम्बर तक लगातार बारिश होती रहती है | और जब मानसून चला जाता है तो भारत पूरी तरीके से शुका पद जाता है | जो बाद में जाकर धूल में बदल जाता है | और इस कारण भारत में धूल दुसरे देशों से ज्यादा पाई जाती है ।

क्या हम भारत को Dusty होने से बचा सकते है ?

जी हा हम भारत को डस्टी होने से बचा सकते है | इसके किये हमारी सरकार को ध्यान देने की सख्त जरुरत है | अगर भारत सरकार नियाम लगा दे की जहा कही भी कंस्ट्रकसन का कम चले वहा पर नियम लगा दे की आप इस उठती धूल को कम करे । या फिर भारत सरकार जो अच कदम उठा सकती है वो उठाए और भारत को स्वस्थ और धुल मुक्त बनाए, ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारी इस वेबसाइट को विजिट करें।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top