5 Painful Truth To Realize – दर्द भरी 5 बातें जो आपको सोचनी चाहिए

5 ऐसी बाते जिनको अगर आप रियलाइज कर लो तो सच में आपकी लाइफ आपकी ज़िंदगी जो है चेंज हो जाएगी पूरी तरह से, यानि …

5 Painful Truth To Realize – दर्द भरी 5 बातें जो आपको सोचनी चाहिए

life changing quotes

5 ऐसी बाते जिनको अगर आप रियलाइज कर लो तो सच में आपकी लाइफ आपकी ज़िंदगी जो है चेंज हो जाएगी पूरी तरह से, यानि आप अगर घाटे मे जी रहे हो तो आप फायदे में आ जाओगे, तो चलिये बिना किसी देरी के करते है शुरुवात जिन से हमारी ज़िंदगी बदलने वाली है।

Number 1 – आपने महीनों पहले कोई गोल बनाया था, पर अभी तक उस पर कोई प्रोग्रेस नहीं किया. अगर आप अभी इसी मूवमेंट पर उस गोल पर काम करने के लिए तैयार नहीं हो और अभी भी सोच रहे हो कि कल से करूंगा तो चांसेस है कि आप आगे भी कुछ नहीं करने वाले हैं और इसी तरह महीने साल बीतते जाएंगे और आपका गोल ड्रीम बनकर रह जाएगा।


Number 2 – हम में से ज्यादातर लोगों को आलरेडी पता है कि इस मूवमेंट में हमारे लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट काम क्या है? र भी हम उस काम से भाग के मोटिवेशन और प्रोडक्टिविटी वीडियोस की तरफ जाते हैं क्योंकि ऐसा करने से आपके माइंड को लगता है कि आप कुछ प्रोडक्टिव कर रहे हैं But इन रियलिटी ये बस प्रोग्रास्टिनेशन करने का एक चालाक तरीका है।

life changing quotes
5 Painful Truth To Realize In Hindi

Number 3 – जब नए Goals बनाने की बात आती है तो ज्यादातर लोग Excuse बनाते हैं कि मेरे पास टाइम नहीं है। पर उनके schedule को observe किया जाए तो पता चलता है कि वो actual में इतने busy नहीं है। वो बस फालतू चीजों पर टाइम waste कर रहे हैं बिना realize किए।


Number 4 – कभी भी ऐसा इंसान मत बनना जो बार-बार अपनी problems को लेकर complain करता है। दूसरे लोगों से advices मांगता है पर कभी उनको fix करने के लिए action नहीं लेता। ऐसा करने से आप दूसरे लोगों को तो परेशान करोगे ही आपकी खुद की नजरों में आपका confidence लिया जाएगा।


Number 5 – आप चाहो या ना चाहो टाइम किसी के लिए नहीं रुकता। धीरे-धीरे आपकी Life और opportunities दोनों खत्म होती जा रही है। तो आपको अपने comfort zone से बाहर निकलकर जो भी करना है अभी करना है क्योंकि you never know की आपके कितना time बचा है।

उठो और एक्शन लो तभी बदलाव आएगा वरना सिर्फ सपने ही आएंगे, धन्यवाद !

AlwiGYAN

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top